विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 02, 2022

राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन बना 'महेश नगर स्टेशन'

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का 'महेश नगर हॉल्ट' नाम बदलने का आधिकारिक समारोह आयोजित किया गया. 2018 में गांव का नाम 'मियां का बाड़ा' से बदलकर महेश नगर कर दिया गया लेकिन तब रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था.

Read Time: 2 mins
राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन बना 'महेश नगर स्टेशन'
अब नए नाम से जाना जाएगा 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन
बाड़मेर:

देशभर में पिछले काफी समय से कई जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. ऐसी ही  कुछ राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन के साथ भी हुआ है. दरअसल राज्य के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में स्थित 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. इस स्टेशन का नया नाम अब 'महेश नगर हॉल्ट' है.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का 'महेश नगर हॉल्ट' नाम बदलने का आधिकारिक समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य लोग शनिवार को इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 2018 में गांव का नाम 'मियां का बाड़ा' से बदलकर महेश नगर कर दिया गया लेकिन तब रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था.

केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, " किसी जगह का नाम बदलने की यह लंबी प्रक्रिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपनी सहमति देते हैं और फिर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाता है." उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो कि अब पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें: केरल में शवरमा खाने से 16 साल की लड़की की मौत, 18 अस्पताल में भर्ती

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जगह, स्टेशन या इमारत और रोड का नाम बदला गया है. इससे पहले भी देशभर मे ंकई जगहों के नाम बदल  गए. नाम बदलने की इन खबरों पर जमकर सियासत भी हुई. खासकर बीजेपी विपक्षियों के निशाने पर रही. इसके बावजूद देशभर में जगह, स्टेशन या फिर इमारत के नाम बदलने का सिलसिला जारी है.

VIDEO: नोएडा में कार में स्क्रैच लगने पर मारपीट, युवक को रौंदते हुए फरार हुए आरोपी | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राहुल vs अमित शाहः इस्लाम में 'अभय मुद्रा' और चैलेंज की इनसाइड स्टोरी
राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन बना 'महेश नगर स्टेशन'
कौन दर्द सुने, किसे दोष दें, आखिर हर बारिश में क्यों डूब जाती है दिल्ली
Next Article
कौन दर्द सुने, किसे दोष दें, आखिर हर बारिश में क्यों डूब जाती है दिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;