विज्ञापन
This Article is From May 06, 2021

छत्तीसगढ़ : नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया, 7 की मौत

रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी होने लगी. इस पर युवकों ने अपने घर में शराब पीने की बात बताई. देर रात कमलेश और राजेश की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ : नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया, 7 की मौत
सिरगिट्टी पुलिस ने घटना के बारे में पता चलने के बाद गांव पहुंचकर पूछताछ की

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले युवकों ने नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया इससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घटना में सात की मौत हो गई.  पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर पूछताछ की. इसके बाद दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक युवकों के परिजनों को पुलिस थाने लाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.पुलिस के मुताबिक कोरमी में रहने वाले कमलेश धुरी (32), अक्षय धुरी (21), राजेश धुरी(21), समारू धुरी(25), खेमचंद धुरी(40) वर्ष,  कैलाश धुरी (50)  और अन्‍य लोग गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे.

छत्‍तीसगढ़: सड़क न होने के कारण गर्भवती महिला को बर्तन में बैठाकर पार करानी पड़ी नदी

इस दौरान युवकों ने महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक कफ सीरप मिला दिया. इससे रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी होने लगी. इस पर युवकों ने अपने घर में शराब पीने की बात बताई. देर रात कमलेश और राजेश की मौत हो गई. परिवार के लोगों ने कोरोना की आशंका पर सुबह ही मृतक युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया.

छत्‍तीसगढ़: दुर्गम इलाके वाले सूर गांव में लोगों का 'सहारा' बनीं नर्स मुगदली तिर्की, ऐसे कर रहीं मदद..

वहीं, बुधवार की दोपहर अक्षय और समारू ने दम तोड़ दिया. गांव में एक साथ इतने युवकों की मौत की सूचना किसी ने सिरगिट्टी पुलिस की दी. इस पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी टीम के साथ गांव पहुंचे. मृतक के परिवार वालों से इस संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने गंभीर हालत में खेमचंद और कैलाश को सिम्स में भर्ती कराया, जहां से कैलाश को अपोलो रेफर कर दिया गया. खेमचंद का सिम्स में उपचार चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com