कर्नाटक (Karnataka) के चामराज नगर जिले के हंगला गांव में कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना (Minister V Somanna) ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया. शनिवार को वो ज़मीन का मालिकाना हक यानी टाइटल वितरण के लिए वहां गए थे. यहां मंत्री ने पौने दो सौ लोगों को मकान का मालिकाना हक दिया, लेकिन महिला को नहीं मिलने पर वह भड़क गई. इस पर मंत्री जी ने थप्पड़ जड़ दिया. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि थप्पड़ खाने के बावजूद उस महिला ने मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिये.
इस कार्येक्रम के लिए सोमन्ना को साढ़े तीन बजे पहुंचना था, लेकिन वो 2 घंटे देर से पहुंचे. 175 लोगों को जमीन का टाइटल यानी मालिकाना हक दिया. थप्पड़ खाने वाली महिला को मालिकाना हक नहीं मिला तो वह भड़क गई. इसी दौरान मंत्री सोमन्ना ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि बाद में मंत्री ने इसके लिए माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें :
- ISRO ने लॉन्च किया सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 और 36 सैटेलाइट
- "हिन्दू रेप नहीं करते...": गांव लौटे बिलकिस बानो के दोषी ने कहा, डर के साए में रहती है वो
- दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', दीवाली से पहले सुधरने की संभावना नहीं: SAFAR
यूपी दलित व्यक्ति की पिटाई, सिर मुंडवाकर चेहरे पर पोती कालिख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं