
अमेठी में स्मृति ईरानी...
अमेठी:
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के 2 साल पूरा होने के मौके पर मानव संसाधन विकासमंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में दिखाई दीं, जहां एनडीटीवी की बरखा दत्त के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। स्मृति ईरानी से जब भारत माता की जय से जुड़े विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे जवाब देने की जगह लोगों से पूछ लिया कि भारत माता की जय बोलना कितना सही है। इसके बाद उनके समर्थक नारे लगाने लगे। हालांकि स्मृति बताती रहीं कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं। इस प्रश्न को जनता के बीच उछाल दिया, जिसके जवाब में वहां मौजूद लोगों ने कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं और हम अगर ये नारा नहीं लगाएंगे तो कौन लगाएगा... इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि ये टिप्पणी करने वाला व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं है और ये आम जनमानस की राय है। भारत माता की जय बोलना 'भगवा' होना नहीं है।
पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश
पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश
- परिवार की राजनीति से अमेठी का क्या भला हुआ
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष, उनके साथ एक समान व्यवहार नहीं
- बीजेपी में नेता और कार्यकर्ता दोनों बराबर हैं
- अमेठी के लोगों से मेरा वादा है लौटकर जरूर आऊंगी
- 60 साल में अमेठी की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलीं
- आज मैं यहां बस स्टैंड के उद्घाटन के लिए आई हूं
- गांधी परिवार ने कोई वादा पूरा नहीं किया
- मैंने 20 दिनों में राहुल गांधी की जीत को 80 प्रतिशत कम कर दिया था
- मुझे मिले वोट राहुल गांधी के प्रति नाराजगी दिखाते हैं
- 2019 में यहां से चुनाव लड़ूंगी या कहीं और से पार्टी तय करेगी
- जहां-जहां जिम्मेदारी मिली वहां से रहा है रिश्ता
- मुझे अमेठी में देख कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
- मैं यहां स्मृति ईरानी बनकर आई थी, अब सबकी दीदी बन चुकी हूं
- मेरे मंत्रालय ने बुनियादी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया
- उच्च शिक्षा में भाषायी स्तर पर छात्रों की परेशानी कम हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं