विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

कश्मीर : बैंक मैनेजर के मर्डर के कुछ घंटे बाद प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

हमले में एक अन्य घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बडगाम में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की हत्या के कुछ घंटे बाद आज आतंकवादियों ने कश्मीर के बडगाम में फिर एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में एक अन्य घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी थी. शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई थी, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.

मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. 

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने इसी साल सात मई को एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था. 

ये भी पढ़ें -

"'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
"पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com