विज्ञापन

"हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft... लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे

Microsoft Window Crash: ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जाता है. ये तब हो हैं जब कोई गंभीर समस्या Windows को अप्रत्याशित रूप से बंद या रीस्टार्ट करने के लिए बाध्य करती है.

"हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft... लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे
Microsoft Global Outage: क्राउडस्ट्राइक के सर्विस में आई इस समस्या के चलते कई सेवाओं पर असर पड़ा है.
नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने से दुनियाभर की कई संस्थानों में कामकाज ठप हो गया है. पूरे विश्व में ये समस्या देखी जा रही है. यहां तक की कई उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है. रिपोर्टों के अनुसार, इस बग ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है. ऐसे में अब सोशल मीडिय पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें दफ्तरों में काम करने वाले लोग खुशी जताते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद #Microsoft #Bluescreen.

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.

विंडोज ब्लू स्क्रीन एरर पर एक्स पर एक यूजर ने मीम में लिखा कि  मैं अपने प्रबंधक के सामने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी होने के नाते दुखी हो. लेकिन अंदर से खुश हूं.

बता दें सर्वस समस्या की वजह से कई सारी उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
"हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft... लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com