विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2015

दिल्ली : दिवाली के दिन टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे चलेगी आखिरी मेट्रो ट्रेन

दिल्ली : दिवाली के दिन टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे चलेगी आखिरी मेट्रो ट्रेन
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दीपावली के दिन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे चलेगी। सामान्य रूप से आखिरी ट्रेन 11 बजे चलती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि 2013 तक सेवाएं और भी पहले बंद हो जाती थीं, क्योंकि आखिरी ट्रेनें तब रात 8 बजे तक चलती थीं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत मेट्रो की सभी छह लाइनों पर सेवाएं बंद हो जाएंगी।

मेट्रो के टर्मिनल स्टेशनों में दिलशाद गार्डन, रिठाला, समयपुर बदली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, केंद्रीय सचिवालय और एस्कॉर्ट्स मुजेसर शामिल हैं।

नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर-21 एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के टर्मिनल स्टेशन हैं, जो नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से जोड़ते हैं।

मेट्रो ट्रेन सेवाएं दीपावली पर बाकी पूरे दिन सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगी। सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 6 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4 बजकर 45 मिनट से चलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, दिवाली, मेट्रो सेवा, दिल्ली, Delhi Metro, Diwali, Metro Service, Delhi