
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मछुआरों को 18 नवंबर को बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के निकटवर्ती क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है. जबकि 19 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और पश्चिम मध्य के निकटवर्ती क्षेत्र के साथ श्रीलंका के तटों से दूर रहने को कहा है.
Fishermen are advised not to venture into:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 18, 2022
Southeast Bay of Bengal and adjoining areas of Southwest & Westcentral Bay of Bengal on 18th November.
Southwest and adjoining areas of Southeast & Westcentral Bay of Bengal and along & off Sri Lanka coasts on 19th November pic.twitter.com/wWRlGzAfSq
इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि बृहस्पतिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र (एलपीए) बन गया है और इसके एक विक्षोभ में केंद्रित होने और तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा था कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 16 नवंबर को चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती अंडमान सागर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एलपीए बना है.
ये भी पढ़ें- "आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए" : गृहमंत्री अमित शाह
उसने एक बुलेटिन में कहा था कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 19 नवंबर तक धीरे-धीरे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक विक्षोभ में केंद्रित होने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया था, “बाद के 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.”
मौसम प्रणाली के प्रभाव में तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 20 और 21 नवंबर को और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को बारिश होने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं