विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

फोन पर बात करने और गाने सुनने के बजाय मोबाइल पर ये काम करना ज्यादा खतरनाक, रिसर्च का दावा

चलते-चलते मोबाइल से मैसेज भेजने वाले लोगों के, फोन पर बात करने या संगीत सुनने वाले लोगों की तुलना में दुर्घटनाग्रस्त होने का जोखिम अधिक रहता है.

फोन पर बात करने और गाने सुनने के बजाय मोबाइल पर ये काम करना ज्यादा खतरनाक, रिसर्च का दावा
प्रतीकात्मक तस्वीर
टोरंटो:

चलते-चलते मोबाइल से मैसेज भेजने वाले लोगों के, फोन पर बात करने या संगीत सुनने वाले लोगों की तुलना में दुर्घटनाग्रस्त होने का जोखिम अधिक रहता है. एक अध्ययन में यह पाया गया. अध्ययन में पाया गया कि पैदल चलते वक्त स्मार्टफोन से मैसेज करना सुरक्षा से समझौता करना है. इस दौरान 'बाल-बाल बचने' की घटनाओं की दर बहुत ज्यादा है और सड़क पार करते वक्त बाएं या दाएं नहीं देख पाना शामिल है. 

सलमान खान को सेल्फी ले रहे फैन का फोन छीनना पड़ा महंगा, NSUI ने गोवा में एंट्री पर की बैन की मांग

कनाडा की कैलगरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुर्घटना के खतरे पर पैदल यात्रियों के ध्यान भंग होने संबंधी व्यवहार के प्रभाव के बारे में ज्यादा जानने के लिए अधिक विस्तृत रुख की अपील की है. शोधकर्ताओं के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 2,70,000 यात्रियों की मौत होती है. यह अध्ययन 'इंजरी प्रिवेंशन' मैगजीन में प्रकाशित हुआ है. 

Video:केंद्र सरकार ने तैयार किया वेब पोर्टल, चोरी हुए फोन की जानकारी देने पर हो जाएगा बेकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com