मेरठ में दो जुड़वां भाइयों की 24 घंटों के भीतर कोविड संक्रमण के कारण मौत हो गई. 24 साल के जोयफ्रेड और रोलफ्रेड महज 5 मिनट के अंतर से पैदा हुए जुड़वा भाई थे. इंजीनियरिंग के बाद दोनों मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे थे. अपने जन्मदिन के एक रोज बाद उन्हें कोरोना हुआ और कोरोना संक्रमण के 19 दिन तक संघर्ष करने के बाद दोनों की जान चली गई. जॉयफ्रेड की मौत 13 तारीख़ को हुई जबकि रोलफ्रेड की मौत 14 तारीख़ को हुई.
इन दोनों जुड़वां भाइयों की जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं एक साथ हुईं. दोनों ही भाइयों ने करियर के तौर पर कंप्यूटर इंजनियरिंग को चुना और दोनों ही हैदराबाद में नौकरी कर रहे थे. यही नहीं, दोनों को पिछले माह एक ही दिन कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया. दुर्भाग्य से दोनों भाइयों की मौत के मामले में भी यह सिलसिला बरकरार रहा और कुछ घंटों के अंतराल में ही दोनों भाइयों को दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों भाइयों के पिता ग्रेगोरी रेमंड राफेल बताते हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके दोनों बेटे बीमारी को हरा देंगे और एक साथ घर लौटेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं