विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2024

दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, कुछ रेस्‍तरां, दुकानें और फ्लैट जलकर खाक

दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके के एक व्‍यस्‍त बाजार में आग लग गई. काफी मशक्‍कत के बाद दमकल की 18 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

शाहीन बाग के एक व्‍यस्‍त बाजार में आग लग गई.

नई  दिल्ली:

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली इलाके के शाहीन बाग ( Shaheen Bagh) इलाके में एक रेस्तरां में शनिवार शाम को आग लग गई. आग लगने से तीन रेस्तरां, दो दुकानें और दो फ्लैट जलकर खाक हो गए. भीषण आग लगने के बारे में अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  अधिकारियों ने बताया कि रेस्‍तरां के बाहर बिजली के तारों में सबसे पहले आग लगी और उसके बाद रेस्‍तरां और अन्‍य जगहों में फैल गई. आग लगने के बाद रेस्‍तरां के बाहर भीड़ लग गई. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 44 मिनट पर शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्‍तरां के बाहर बिजली के तारों में आग लगने की सूचना मिली थी. 

18 दमकल गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर पाया काबू

अधिकारियों ने बताया कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग रेस्तरां में भी फैल गई. अधिकारियों ने कहा कि 18 दमकल गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

शाहीन बाग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य रियाज ने कहा कि रेस्तरां में आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. रियाज ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘थाना प्रभारी पांच मिनट में ही आ गए लेकिन दमकल की गाड़ियां देर से आईं. दो फ्लैट में भी आग फैल गई, लेकिन शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.''

संकरी गलियों के कारण दमकल की गाड़ियों को लगा समय 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संभवत: आग ‘जायका रेस्तरा' के बाहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने बताया कि हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि यह जल्द ही रेस्तरां और उसके आस-पास के रेस्तरां और दुकानों तक फैल गई. 

उन्होंने कहा कि चूंकि गलियां संकरी थीं इसलिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लगा. 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के स्टेशन अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* Video : उड़ान भरने के साथ ही विमान के इंजन से निकलने लगीं आग की लपटें
* ...जब यात्रियों ने धक्का मारकर पटरी पर दौड़ा दी ट्रेन, जानें पूरा माजरा
* दिल्ली: नरेला की फैक्टरी में फटा बॉयलर, 3 की मौत, लगी भीषण आग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: