विज्ञापन

वैवाहिक बलात्कार अपराध घोषित हो : सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

चुनाव से पहले मुफ्त उपहार देने का वादा करने वाले राजनीतिक दलों पर अंकुश लगाने की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

वैवाहिक बलात्कार अपराध घोषित हो : सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को वैवाहिक बलात्कार (Marital rape) के मामले में सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. पिछले माह राजस्थान सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में मैराइटल रेप को अपराध के दायरे में लाने के मामले में हस्तक्षेप अर्जी दाखिल कर कहा था कि उसकी बात भी सुनी जाए. 

राजस्थान सरकार की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि यह मामला महिलाओं के अधिकारों और आपराधिक न्याय प्रणाली पर गहरे प्रभाव को उजागर करता है. इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रभावी होगा. 

राजस्थान सरकार ने कहा था कि वह इस मामले में वैवाहिक बलात्कार के पीड़ितों के हितों का प्रतिनिधित्व करना चाहती है, वह सुप्रीम कोर्ट की फैसला लेने में सहायता करना चाहती है.  

चुनाव से पहले मुफ्त उपहार देने का वादा करने वाले राजनीतिक दलों पर अंकुश लगाने की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामला
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार की उस अपील पर सुनवाई करेगा जिसमें पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा 2016 में की गई लगभग 24,000 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाईतकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है.

महाराष्ट्र के वन संरक्षण मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट वन संरक्षण मामले की सुनवाई करेगा जिसमें एक वादी ने दावा किया था कि उसकी जमीन सरकार ने ले ली है और बदले में उसे दूसरी जमीन दी गई है जो वन भूमि है. शीर्ष अदालत ने मुआवजा न देने के पर महाराष्ट्र की खिंचाई की थी और चेतावनी दी थी कि अगर मुआवजे की राशि पर फैसला नहीं लिया गया तो लाडली बहना जैसी उसकी सभी मुफ्त योजनाएं बंद कर दी जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जम्मू में आज चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज, कुरुक्षेत्र में भी भरेंगे हुंकार
वैवाहिक बलात्कार अपराध घोषित हो : सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
उचाना की लड़ाई क्या देवीलाल के 'लालों' की होगी? BJP सीन में कहां है, जानिए क्या बता रहे सियासी एक्सपर्ट
Next Article
उचाना की लड़ाई क्या देवीलाल के 'लालों' की होगी? BJP सीन में कहां है, जानिए क्या बता रहे सियासी एक्सपर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com