विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

गोवा में मसाज पार्लर से अभिनेता गिरफ्तार , पांच युवतियों को मुक्त कराया

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोवा में पुलिस ने एक मसाज पार्लर पर छापा मारकर मराठी फिल्मों के अभिनेता सचित पति और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां से पांच युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।
पणजी: गोवा में पुलिस ने एक मसाज पार्लर पर छापा मारकर मराठी फिल्मों के अभिनेता सचित पति और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां से पांच युवतियों को भी मुक्त कराया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छह लोगों को गुरुवार देर रात को गिरफ्तार किया गया। सचित कई मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं और वह मराठी टेलीविजन धारावाहिकों के भी प्रमुख नाम हैं। वह यहां से कुछ दूरी पर स्थित पोरवोरिम में लोटस ब्यूटी पार्लर में मौजूद थे। पुलिस ने पांच युवतियों को भी मुक्त कराया है। इन सभी को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।

पुलिस निरीक्षक राहुल परब ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सचित और एक महिला सहित पांच अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई युवतियों में चार दार्जिलिंग, जबकि एक मुंबई की रहने वाली है।

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस का साथ देने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ता ओडा वेगास ने बताया महिलाओं को अमानवीय स्थिति में रखा गया था। वेगास ने कहा कि मसाज पार्लर की आड़ में यहां कुछ और चल रहा था। लड़कियों को छोटी सी जगह में अमानवीय स्थिति में बंधक बनाकर रखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मसाज पार्लर, देह व्यापार, जिस्मफरोशी, Massage Parlour, Sex Racket, Actor Arrested, Flesh Trading