विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

सुरक्षा कारणों से दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद, फिर बाद में खोले गए

अग्निपथ के साथ साथ आज जुमे की नमाज के चलते भी इस कदम को एहतियात के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.जामा मस्जिद के पास ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

दिल्ली मैट्रो

नई दिल्ली:

दिल्ली में सुरक्षा कारणों से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों को बंद कर दिया. दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई.  दिल्ली गेट आईटीओ और ढांसा बस स्टैंड स्टेशनों के गेट और जामिया मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए. हालांकि बाद में इन्हें खोल दिया गया.  

अग्निपथ के साथ साथ आज जुमे की नमाज के चलते भी इस कदम को एहतियात के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.जामा मस्जिद के पास ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

 दिल्ली मेट्रो ने इससे पहले राजीव चौक का गेट नंबर 5 और 6 बंद किया. हालांकि बाकी गेट ऑपरेशनल थे. फिर उसे भी खोल दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com