विज्ञापन

स्वास्थ्य सेवा, व्यापार, टेक्नोलॉजी... कतर के अमीर और PM मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई बात

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आपसी हितों से जुड़े 'क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों' पर भी चर्चा की. मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं. यह उनकी भारत की दूसरी राजकीय यात्रा है. इससे पहले उन्होंने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था.

स्वास्थ्य सेवा, व्यापार, टेक्नोलॉजी... कतर के अमीर और PM मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-कतर संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक ले जाने का फैसला किया.

Latest and Breaking News on NDTV

PM मोदी ने एक्स पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी बातचीत में व्यापार प्रमुखता से शामिल रहा. हम भारत-कतर व्यापार संबंधों को बढ़ाना और विविधता लाना चाहते हैं. हमारे देश ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

PM मोदी ने कहा, 'आज सुबह मेरे भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बैठक हुई. उनके नेतृत्व में कतर ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है. वह भारत-कतर की मजबूत दोस्ती के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. यह यात्रा और भी विशेष है क्योंकि हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आपसी हितों से जुड़े 'क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों' पर भी चर्चा की. मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं. यह उनकी भारत की दूसरी राजकीय यात्रा है. इससे पहले उन्होंने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को शुरू हुई यात्रा से पहले कहा था कि उनकी यात्रा 'हमारी मजबूत होती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी. इससे पहले दिन में, कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी अगवानी की.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत और कतर ने मंगलवार को रणनीतिक साझेदारी कायम करने को लेकर एक समझौता भी किया. यहां प्रधानमंत्री मोदी और कतर के अमीर की मौजूदगी में, कतर के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल सानी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: