विज्ञापन

मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स संग मुठभेड़, 10 उग्रवादी ढेर

'भारत-म्यांमार सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई. बता दें कि न्यू समताल दशकों से मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के पारगमन केंद्र के रूप में जाना जाता है. 

मणिपुर में उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़.

मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स की एक इकाई के साथ मुठभेड़ (Manipur Encounter) में करीब 10 उग्रवादी मारे गए. अधिकारियों का कहा है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया. इस दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए. इस अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.'

सेना और उग्रवादियों में मुठभेड़

मणिपुर में सशस्त्र उग्रवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ म्यांमार सीमा पर मणिपुर के चंदेल जिले के न्यू समताल गांव में हुई. मणिपुर का न्यू समताल दशकों से मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के पारगमन केंद्र के रूप में जाना जाता है. 

मणिपुर में 10 उग्रवादी ढेर

सेना से की पूर्वी कमान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत-म्यांमार सीमा के करीब चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, संदिग्ध कैडरों ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जिस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई . इस दौरान 10 उग्रवादी ढेर कर दिए गए. उनसे पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com