विज्ञापन

उत्तराखंड में अति भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड अलर्ट'

बता दें कि मंगलवार को  उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है.

उत्तराखंड में अति भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड अलर्ट'
धराली में बादल फटने से चारों तरफ मलबा ही मलबा दिखा...

उत्तराखंड के धराली में आज बादल फटने से भारी तबाही मची है. एनडीटीवी से बातचीत में भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनमनी ने कहा कि हमने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहां बुधवार सुबह 8:30 बजे तक अति भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तराखंड के लिए "Red Alert " ऐसे वक्त पर जारी किया गया है, जब भारी बारिश ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भयंकर तबाही मचाई है. 

मंगलवार को  उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने और 50 लोगों के लापता होने की सूचना है. CM पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. भारत मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए भी उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. जेनमनी के मुताबिक- "मॉनसून सक्रिय है, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपर बादल बन रहे हैं. इस कंडीशन में हिमालय क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है". 

भारत मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आम नागरिकों को हिदायत दी गई है कि वह उत्तराखंड के उन पहाड़ी इलाकों में ना जाएं जहां भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक- जहां हमने रेड अलर्ट जारी किया है वहां लोगों को नहीं जाना चाहिए, जो स्थानीय लोग हैं उन्हें बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि यह क्षेत्र संवेदनशील है. जहां भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्र है वह रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में आई आपदा पर ट्वीट कर कहा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com