चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था आदमी, RPF अधिकारी ने दिलेरी दिखाकर बचाई जान

शख्स की जान बचाने के लिए आरपीएफ ने एएसआई अरुणजीत और महिला हेड कांस्टेबल पीपी मिनि को सम्मानित करने का फैसला किया है.

चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था आदमी, RPF अधिकारी ने दिलेरी दिखाकर बचाई जान

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आरपीएफ अधिकारी अपनी जान पर खेलकर एक शख्स को बचाता दिख रहा है. दरअसल, यह युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया था. पूरी घटना कोयंबटूर रेलवे स्टेशन की है. घटना का यह वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शख्स की जान बचाने के लिए आरपीएफ ने एएसआई अरुणजीत और महिला हेड कांस्टेबल पीपी मिनि को सम्मानित करने का फैसला किया है. आरपीएफ ने घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो को अपने आधिकारिक हेंडल से ट्वीट भी किया है. पूरी घटना शुक्रवार की है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो में दिख रहा है कि तरह से एक शख्स चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है और फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस जाता है. इससे पहले कि वो प्लेटफॉर्म के नीचे गिरता, प्लेटफॉर्म पर तैनात एएसआई अरुणजीत और हेड कांस्टेबल पीपी मिनि दिलेरी दिखाते हुए उसे बाहर खींच लेते हैं. आरपीएफ द्वारा इस वीडियो को ट्वीट किए जाने के बाद शुरुआती कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके थे. जबकि 900 से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर भी किया था.