Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
13 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती बना देने के मामले में 20 वर्षीय एक युवक को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास एवं एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
अभियोजन के अनुसार, जिले के बहेला थानान्तर्गत बोथली गांव के रहने वाले केदार ने अपने ही गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर जनवरी..फरवरी माह में खेत पर दुष्कर्म किया, जिससे बालिका गर्भवती हो गई। लड़की ने अपनी नानी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने 25 मई को बहेला थाने में केदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बहेला पुलिस ने धारा 376 एवं बाल संरक्षण अधिनयम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया था।
न्यायाधीश ने बुधवार को सुनाए गए अपने निर्णय में लिखा कि नाबालिग लड़की को गर्भवती बना दिया गया, जिसके चलते उसका आगे का जीवन कष्टप्रद होगा और वह इसे कभी भूल नहीं पाएगी। उन्होंने अर्थदंड की एक लाख रुपये की राशि भी लड़की को देने को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उक्त बालिका ने कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाबालिग से बलात्कार, बालाघाट में रेप, अंतिम सांस तक कारावास, Rape With Minor, Rape In Balaghat, Life Imprisonment Till Death