विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2021

भोपाल और इंदौर से विमानों को हाईजैक करके पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया

भोपाल हवाई अड्डे पर फोन करके दी हवाई जहाजों का अपहरण करने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को शुजालपुर में पकड़ा

भोपाल और इंदौर से विमानों को हाईजैक करके पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ जारी
जांच में मिले तथ्यों के बाद युवक की गिरफ्तारी संभव
भोपाल हवाई अड्डे पर फोन करके धमकी दी
भोपाल:

मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) के हवाई अड्डों से विमानों का अपहरण (Planes Hijack) कर पाकिस्तान (Pakistan) ले जाने की फोन पर कथित धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को देर रात में यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर शुजालपुर कस्बे से पकड़ा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इस बीच दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. 

भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण शर्मा ने बुधवार को बताया, ‘‘भोपाल हवाई अड्डे पर फोन करके विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को देर रात शुजालपुर से पकड़ा गया है. युवक से सघन पूछताछ की जा रही है.'' 

उन्होंने बताया कि जांच में मिले तथ्यों के बाद युवक की गिरफ्तारी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि भोपाल के राजा भोज विमानतल पर मंगलवार को लगभग पांच बजे फोन कर भोपाल और इंदौर के हवाई अड्डे से विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत गांधी नगर पुलिस थाने में की गई. 

आगरा में बस के 'हाईजैक' केस में नया मोड़: आरोपी पर हुई थी रेड, लाखों की नकदी, सोना-चांदी हुए थे बरामद

भोपाल हवाई अड्डे की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विमान अपहरण की धमकी का फोन आने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं हवाई अड्डा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को भोपाल से मुंबई जाने वाली उड़ान को सख्त जांच के बाद यहां से रवाना किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com