विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

PM मोदी की ओर से कोरोना के हालात पर बुलाई गई राज्‍यों के सीएम की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

देश के कई राज्‍यों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और इसके चलते राज्‍य सरकारों को लॉकडाउन और अन्‍य सख्‍त उपाय पर विचार करना पड़ रहा है.

PM मोदी की ओर से कोरोना के हालात पर बुलाई गई राज्‍यों के सीएम की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी संभवत: कोरोना हालात को लेकर पीएम की ओर से बुलाई गई बैठक में भाग नहीं लेंगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के बढ़ते केसों की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से आज बुलाई गई सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हिस्‍सा नहीं लेंगी. गौरतलब है कि देश के कई राज्‍यों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और इसके चलते राज्‍य सरकारों को लॉकडाउन और अन्‍य सख्‍त उपाय पर विचार करना पड़ रहा है. कोरोना से सबसे प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में ही पिछले 24 घंटों में 60 हजार के आसपास केस आए हैं, महाराष्‍ट्र के अलावा छत्‍तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश जैसे राज्‍यों में भी कोरोना के मामलों में उछाल आया है.

चुनाव प्रचार के दौरान मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य बनाने के लिये याचिका, केंद्र और EC से मांगा जवाब

गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले माह भी देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी तब इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए थे. इस बैठक में पीएम ने कहा था कि कोरोना को लेकर अभी भी उतनी ही सतर्कता और गंभीरता दिखाने की जरूरत है, जितनी एक साल से दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट को लेकर उतनी ही गंभीरता दिखाई जाए और छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए.

कोविड के हल्के लक्षण वाले हर 10 मरीज में से एक में आठ महीने में दिख रहा लॉन्गटर्म इफेक्ट

भारत मेंकोरोनावायरस की दूसरी लहर इस समय ज्यादा खतरनाक दिख रही है. देश में पिछले 24 घंटे में सवा लाख से ज्‍यादा नए मामले आए हैं. एक दिन में 1,26,789 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. वहीं, मौत की बात करें तो इस वायरस से अब तक 1,66,862 लोगों की मौत हुई है. अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9,10,319 हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भारत में यह तीसरी बार हुइा है कि नए मामलों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंची है. पहली लहर में कभी भी एक लाख से ऊपर मामले नहीं गए, लेकिन पिछले एक सप्ताह में तीन बार यह आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया. बुधवार की बात करें तो एक दिन में 1 लाख 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे, साथ ही इस दौरान 630 लोगों की मौत हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com