विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

कोविड के हल्के लक्षण वाले हर 10 मरीज में से एक में आठ महीने में दिख रहा लॉन्गटर्म इफेक्ट

Covid-19 Effects : एक रिसर्च में पाया गया है कि कोविड के हल्के लक्षणों से प्रभावित होने वाले मरीजों में अगले आठ महीनों में दीर्घकालिक प्रभाव सामने आ रहे हैं.

कोविड के हल्के लक्षण वाले हर 10 मरीज में से एक में आठ महीने में दिख रहा लॉन्गटर्म इफेक्ट
कोरोना पर नई रिसर्च में सामने आए चिंताजनक नतीजे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोविड-19 के हल्के रूप से ग्रस्त होने के आठ महीने बाद हर 10 में से एक व्यक्ति कम से कम एक मध्यम से गंभीर लक्षण से प्रभावित हो रहा है जो उनके काम, सामाजिक या निजी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला माना जाता है. एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है.

अध्ययन में पाया गया कि सबसे लंबे दीर्घकालिक लक्षणों में स्वाद एवं सूंघने की क्षमता चले जाना और थकान शामिल है. स्वीडन की डेंडेरिड हॉस्पिटल और कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट पिछले साल से यह कथित ‘कम्युनिटी' अध्ययन कर रहा है. जिसका मुख्य लक्ष्य कोविड-19 के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाना है.

Coronavirus Vaccination: कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये काम

‘कम्यूनिटी' अध्ययन की प्रमुख अनुसंधानकर्ता शारलोट थालिन ने कहा, 'हमने तुलनात्मक रूप से युवा और काम पर जाने वाले लोगों के स्वस्थ समूह में हल्के कोविड-19 के बाद दीर्घालिक लक्षणों की जांच की और हमने पाया कि स्वाद एवं सूंघने की क्षमता चले जाना प्रमुख दीर्घकालिक लक्षण है.'

थालिन ने कहा, 'कोविड-19 से ग्रस्त हो चुके प्रतिभागियों में थकान और सांस संबंधी समस्याएं भी आम हैं लेकिन ये उस हद तक नहीं हैं.' यह अध्ययन ‘जेएएमए' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

नासिक में REMDESIVIR दवाई के लिए लगी लाइनें, देखें खास रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com