विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

PM मोदी ने मकर संक्रांति, बीहू, भोगी और पोंगल पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को पोंगल, माघ बीहू, उत्तरायण और भोगी त्यौहार की भी शुभकामनाएं दीं.

PM मोदी ने मकर संक्रांति, बीहू, भोगी और पोंगल पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
PM मोदी ने मकर संक्रांति, बीहू, भोगी और पोंगल पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की. ज्ञात हो कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बीहू, भोगी और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है.  प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उत्सव हर किसी के जीवन में आरोग्य और आनंद लेकर आए.''

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को पोंगल, माघ बीहू, और भोगी त्योहार की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘‘पोंगल तमिलनाडु की सजग संस्कृति का द्योतक है. इस अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, खासकर दुनिया भर में फैले सभी तमिल लोगों को. मैं कामना करता हूं कि प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य और समाज में भाईचारा और भी गहरा हो.''

Happy Makar Sankranti 2022: अपनों को इन बेस्ट मैसेजस के जरिए दें मकर संक्रांति की बधाई

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को माघ बीहू की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए.'' उन्होंने उत्तरायण और भोगी की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पोंगल से पहले भोगी पर्व तमिलनाडु और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com