विज्ञापन
This Article is From May 31, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के 15,077 नए मामले, मुंबई में पाबंदियों में राहत, गैर-जरूरी स्टोर भी खुल सकेंगे

महाराष्ट्र में कोरोना के 15,077 नए मामले, मुंबई में पाबंदियों में राहत, गैर-जरूरी स्टोर भी खुल सकेंगे
महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में 676 केस दर्ज हुए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित रहे महाराष्‍ट्र में नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15077 नए केस दर्ज किए हैं. राजधानी मुंबई में भी नए केसों की संख्‍या कम होने के कारण लगाई गई पाबंदियों में कुछ राहत दी गई है. अब गैरजरूरी स्‍टोर खोले जा सकेंगे. राज्‍य में कोरोना के केसों की यह संख्‍या तीन माह में सबसे कम है.पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र में 184 लोगों की मौत (दो माह में सबसे कम) हुई है. राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 2,53,367 है जबकि मृत्‍यु दर 1.66% और पॉजिटिविटी रेट 16.39% है.पिछले 24 घंटों में राज्‍या में 33,000 मरीज डिस्‍चार्ज हुए और रिकवरी रेट 93.88% पर पहुंच गया है.

कर्नाटक में कम नहीं हो रही कोरोना संक्रमण दर, 7 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन

महानगर मुंबई की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटों में 676 केस दर्ज हुए, पिछले डेढ़ माह में यह संख्‍या सबसे कम है. इससे पहले शहर में 14 फरवरी को 645 केस दर्ज हुए थे. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. शहर में पिछले 24 घंटों में 17865 केस दर्ज हुए, यहां पॉजिटिविटी रेट 3.78% और रिकवरी रेट 94% है.

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे गया, पिछले 24 घंटे में आए 648 नए मामले

बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि सभी जरूरी शॉप्‍स सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. गैरजरूरी सामान की शॉप दिन के अनुसार खुलेंगी. दाएं ओर की शॉप सोमवार-बुधवार और शु्क्रवार को खुलेंगी जबकि बाएं ओर की शॉप मंगलवार-गुरुवार को खुलेंगी. यह क्रम हर हफ्ते बदलेगा यानी जो शॉप इस हफ्ते सोमवार-बुधवार और शु्क्रवार को खुली थीं, वे अगले सप्‍ताह मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी. गैरजरूरी सामान की शॉप्‍स वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी.

टीकाकरण केंद्र में सीधे जाकर लगवा सकते हैं टीका, जानें ऐसे कई अहम सवालों के जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com