विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासत गरमाई हुई है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मुंबई लौटने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो 50 लोग हैं, वो खुद की मर्जी से आए हैं और वो खुश हैं. एक भूमिका लेकर हम यहां आए हैं. खुद के स्वार्थ के लिए हम यहां नहीं आए हैं. हिंदुत्व और बालासाहब के विचार लेकर ये लोग यहां आए हुए हैं. शिंदे ने आज कहा कि वह "जल्द ही" मुंबई जाएंगे और "बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाएंगे. 

Here Are The Live Updates On Maharashtra Political Crisis : 

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना में अंदरूनी बगावत को लेकर महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच मंगलवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस नई दिल्ली पहुंची. फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. 
Maharashtra Crisis : आदित्य ठाकरे कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचे
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचगए हैं. आदित्य ने कहा, असम में बाढ़ के बीच ये नेता वहां जाकर आनंद उठा रहे हैं. यह उन लोगों के खिलाफ है, जो हमें छोड़कर गए हैं. 
एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के बागियों के मुंबई आने की ख़बर से 'अविश्वास प्रस्ताव' की अटकलों ने पकड़ा ज़ोर
महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है. वहीं, इस सियासी उथल-पथल के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि वह "जल्द ही" मुंबई जाएंगे और "बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना को आगे लेकर जा रहे हैं. इसमें कोई शंका की बात नहीं नहीं है. हमारे पास जो 50 लोग हैं, वो खुद की मर्जी से आए हैं और वो खुश हैं. इस बीच, बागियों के मुंबई आने की ख़बर से 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा है.
संजय राउत को आज आने से छूट मिली लेकिन लेकिन ED ने उन्हें शुक्रवार 1 जुलाई को आने के लिए फिर से समन दिया है

शिवसेना ने जिला संयोजक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी से निकाला
शिवसेना ने जिला संयोजक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. शिवसेना के सचिव विनायक राऊत के मुताबिक, उद्धव  ठाकरे के आदेश से मीनाक्षी शिंदे को शिवसेना पार्टी से निकाला गया है. शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय ने पत्र जारी कर ये जानकारी दी है. 
50 विधायक हमारे साथ हैं: एकनाथ शिंदे
बोले शिवसेना नेता शिंदे
शिवसेना नेता शिंदे ने कहा कि हमारे पास जो 50 लोग हैं, वो खुद की मर्जी से आए हैं और वो खुश हैं. एक भूमिका लेकर हम यहां आए हैं. खुद के स्वार्थ के लिए हम यहां नहीं आए हैं. हिंदुत्व और बालासाहब के विचार (भूमिका )लेकर ये लोग यहां आये हुए हैं.

एकनाथ शिंदे बोले
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व की बात को हम लोग आगे ले जा रहे हैं. और शिवसेना में हम लोग हैं और शिवसेना को आगे ले के जा रहे हैं. इसमें कोई शंका की बात नहीं नहीं. हमारा अगला जो कदम है, उसकी जानकारी आपको दी जाएगी.
हम शिवसेना में हैं : एकनाथ शिंदे
सीएम उद्धव ठाकरे आज दोपहर 2:30 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे
हम अभी भी शिवसैनिक ही हैं : सरवणकर
मुंबई आने को लेकर शिवसेना के बागी विधायक सरवणकर ने कहा कि आएंगे, जब ज़रूरत है, तब आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि आने वाले एक दो दिन में मुंबई आ सकते हैं. इस पर सरवणकर ने कहा कि हां, शायद. हम अभी भी शिवसैनिक ही हैं. वहीं सरवणकर से पूछा गया कि यह आप कह रहे हैं, लेकिन यहां आपके दफ्तर के सामने प्रदर्शन हुआ? इस पर सरवणकर ने कहा कि वो ठीक है, जिन्होंने किया है, उनको पता नहीं है कि क्या मामला चल रहा है.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुंबई रवाना हो रहे हैं एकनाथ शिंदे 
उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे संपर्क में हैं : NDTV से बोले शिवसेना के बागी विधायक
शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने NDTV से बातचीत में कहा कि आने वाले एक दो दिनों में वो सभी शायद मुंबई आ सकते हैं. उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे संपर्क में हैं . 
महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति अभी अस्थिर है : भाजपा नेता प्रवीण दरेकर
बागी शिवसेना के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ लगाए पोस्टर
महाराष्ट्र में चल रही सत्ता की उथल-पुथल और बगावत के बीच  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा संगठन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस और विद्यार्थी कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है, एनवाईसी ने गुवाहटी में रेडिसन ब्लू होटल के बाहर देर रात बागी शिवसेना के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ विरोध में पोस्टर लगाये हैं. 
एकनाथ शिंदे गुट की आज दोपहर में बैठक : सूत्र
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे गुट आगे की कार्ययोजना के लिए आज दोपहर बैठक करेगा. बैठक में महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना है. 
संजय राउत ने बागी विधायकों पर कसा तंज
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने आज बागी विधायकों पर तंज कसा है और उन्हें "जाहिल" (अशिक्षित) बताया है. 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दोपहर 2.30 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे
जल्द हो सकता है फ्लोर टेस्ट
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस सप्ताह महाराष्ट्र सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं.
आदित्य ठाकरे ने लगाया आरोप
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच बागी विधायकों पर हमला बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने उन पर पार्टी को 'धोखा' देने का आरोप लगाया और कहा, 'शिवसेना से गंदगी निकल गई है.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि गुवाहाटी में रुके सभी विधायक बागी नहीं हैं. 

बोले संजय राउत
राज्यपाल ने गृह सचिव को लिखा पत्र
राज्यपाल भगतसिंह कोशियरी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए GR , Circular की जानकारी मांगी है. इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया है. जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी.
उद्धव ठाकरे देना चाहते थे इस्तीफा
सूत्रों ने बताया, जिस दिन एकनाथ शिंदे अपने समर्थकों के साथ सूरत चले गये थे. उसी दिन शाम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था. लेकिन MVA सरकार के एक बड़े नेता के कहने पर उन्होंने मन बदल लिया.
बोले आदित्य ठाकरे

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com