महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासत गरमाई हुई है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मुंबई लौटने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो 50 लोग हैं, वो खुद की मर्जी से आए हैं और वो खुश हैं. एक भूमिका लेकर हम यहां आए हैं. खुद के स्वार्थ के लिए हम यहां नहीं आए हैं. हिंदुत्व और बालासाहब के विचार लेकर ये लोग यहां आए हुए हैं. शिंदे ने आज कहा कि वह "जल्द ही" मुंबई जाएंगे और "बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाएंगे.
Here Are The Live Updates On Maharashtra Political Crisis :
शिवसेना में अंदरूनी बगावत को लेकर महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच मंगलवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस नई दिल्ली पहुंची. फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचगए हैं. आदित्य ने कहा, असम में बाढ़ के बीच ये नेता वहां जाकर आनंद उठा रहे हैं. यह उन लोगों के खिलाफ है, जो हमें छोड़कर गए हैं.
महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है. वहीं, इस सियासी उथल-पथल के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि वह "जल्द ही" मुंबई जाएंगे और "बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना को आगे लेकर जा रहे हैं. इसमें कोई शंका की बात नहीं नहीं है. हमारे पास जो 50 लोग हैं, वो खुद की मर्जी से आए हैं और वो खुश हैं. इस बीच, बागियों के मुंबई आने की ख़बर से 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा है.
शिवसेना ने जिला संयोजक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. शिवसेना के सचिव विनायक राऊत के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के आदेश से मीनाक्षी शिंदे को शिवसेना पार्टी से निकाला गया है. शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय ने पत्र जारी कर ये जानकारी दी है.
50 MLAs are with us: Eknath Shinde, in Guwahati, Assam#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/PxyH6kxk0R
- ANI (@ANI) June 28, 2022
हम शिवसेना में हैं, हम शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए: एकनाथ शिंदे, गुवाहाटी, असम#MaharashtraPoliticalTurmoil pic.twitter.com/b06Va3Osoc
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
Maharashtra CM Uddhav Thackeray to hold a cabinet meeting at 2:30pm today: CMO
- ANI (@ANI) June 28, 2022
मुंबई आने को लेकर शिवसेना के बागी विधायक सरवणकर ने कहा कि आएंगे, जब ज़रूरत है, तब आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि आने वाले एक दो दिन में मुंबई आ सकते हैं. इस पर सरवणकर ने कहा कि हां, शायद. हम अभी भी शिवसैनिक ही हैं. वहीं सरवणकर से पूछा गया कि यह आप कह रहे हैं, लेकिन यहां आपके दफ्तर के सामने प्रदर्शन हुआ? इस पर सरवणकर ने कहा कि वो ठीक है, जिन्होंने किया है, उनको पता नहीं है कि क्या मामला चल रहा है.
शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने NDTV से बातचीत में कहा कि आने वाले एक दो दिनों में वो सभी शायद मुंबई आ सकते हैं. उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे संपर्क में हैं .
The political situation in Maharashtra is unstable right now. MVA govt is in minority. They are issuing 200-300 GRs every day. It's public money. I've requested the state Governor about it and he has asked govt to investigate it: Maharashtra BJP leader Pravin Darekar pic.twitter.com/rjiA1YVl3U
- ANI (@ANI) June 28, 2022
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे गुट आगे की कार्ययोजना के लिए आज दोपहर बैठक करेगा. बैठक में महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना है.
Eknath Shinde group to hold a meeting today afternoon for further plan of action. They are expected to take an important decision: Sources
- ANI (@ANI) June 28, 2022
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने आज बागी विधायकों पर तंज कसा है और उन्हें "जाहिल" (अशिक्षित) बताया है.
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस सप्ताह महाराष्ट्र सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं.
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच बागी विधायकों पर हमला बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने उन पर पार्टी को 'धोखा' देने का आरोप लगाया और कहा, 'शिवसेना से गंदगी निकल गई है.
"Uneducated', 'walking dead', says Sanjay Raut in fresh jab at rebel Shiv Sena MLAs
- ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2022
Read @ANI Story: https://t.co/6EdcqpOkz2#SanjayRaut #MaharashtraPolitcalCrisis #Shivsena #UddhavThackarey pic.twitter.com/S5FfH1bNIV
राज्यपाल भगतसिंह कोशियरी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए GR , Circular की जानकारी मांगी है. इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया है. जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी.
सूत्रों ने बताया, जिस दिन एकनाथ शिंदे अपने समर्थकों के साथ सूरत चले गये थे. उसी दिन शाम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था. लेकिन MVA सरकार के एक बड़े नेता के कहने पर उन्होंने मन बदल लिया.
There are two groups of people in Guwahati - there's a group of 15-16 people who are in touch with us, some of them recently. The other group is the one that has run away, they have no courage & morality*: Maharashtra Minister & Shiv Sena leader Aaditya Thackeray#Maharashtra pic.twitter.com/5vHojkQN2M
- ANI (@ANI) June 27, 2022