विज्ञापन
Breaking News: पहलगाम पीड़ितों की मदद करेगी महाराष्‍ट्र सरकार, मृतकों के परिवारों को दी जाएगी 50 लाख रुपये की सहायता

पहलगाम पीड़ितों की मदद करेगी महाराष्‍ट्र सरकार, मृतकों के परिवारों को दी जाएगी 50 लाख रुपये की सहायता

पहलगाम हमले में पूरे देश के तमाम हिस्सों के लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र के भी कई लोगों की मौत इस घटना में हुई. मारे गए लोगों को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. महाराष्ट्र के मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है. इन परिवारों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार की दिशा में राज्य सरकार विशेष ध्यान देगी. मंत्रिमंडल बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जगदले परिवार कि बेटी को सरकारी नौकरी देने का निर्णय घोषित किया.

इधर महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरोधाभासी बयानों को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर निशाना साधा था. फडणवीस ने रविवार को राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि उन सभी का पता लगा लिया गया है. उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. 

दूसरी ओर, शिंदे ने कहा था कि “अगर 107 पाकिस्तानी नागरिक” लापता हैं तो पुलिस उन्हें ढूंढ़कर उनसे निपटेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान और पाकिस्तानियों पर दया दिखाने का कोई कारण नहीं है. जो लोग पाकिस्तानियों को पनाह दे रहे हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा.” विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की. 

पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्ण बहुमत होने के बावजूद सरकार में टकराव है. उन्हें (सरकार को) इसका जवाब देना होगा, क्योंकि यह बहुत संवेदनशील सूचना है. यह आश्चर्यजनक है कि सरकार के उच्च स्तर पर इस तरह की गलतफहमी हो रही है. यह मेरे लिए नयी बात है और मैं किसी भी राज्य में ऐसा पहली बार देख रही हूं.” शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि फडणवीस सरकार ऐसे संवेदनशील विषय पर एकमत नहीं है.  उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने पूछा, “अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विरोधाभासी बयान देते हैं तो लोगों को किस पर भरोसा करना चाहिए?” 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: