महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Devendra Fadanvis On Kanhaiya kumar) की इंस्टाग्राम रील वाली टिप्पणी को लेकर हमलावर हैं. उनका कहना है कि विरोधी उनके और उनकी पत्नी पर निजी हमले करने पर उतर आए हैं.क्यों कि उनको इस बात का एहसास हो गया है कि वे उनको चुनाव में शिकस्त नहीं दे पाएंगे. फडणवीस ने कहा कि कन्हैया कुमार खिलाफ उनके खिलाफ हुई जांच में जब कुछ भी नहीं कर पाए तो उन्होंने उन पर निजी हमले शुरू कर दिए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि कन्हैया कुमार की ट्रोल आर्मी उनकी पत्नी अमृता पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का आरोप लगा रही है.
ट्रोलर्स पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू ने कन्हैया कुमार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई भी उनकी पत्नी की ट्रोलिंग को देखेगा तो वह शर्मिंदा हो जाएगा. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से कह दिया है कि हम राजनीति में हैं तो हमको धैर्य रखना पड़ेगा. फडणवीस ने कहा कि सत्य को परेशान तो किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता.
"Congress' troll army attacked my wife," Devendra Fadnavis slams Kanhaiya Kumar for personal attacks on his family
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/ivs7lXU69e#DevendraFadnavis #KanhaiyaKumar #Congress pic.twitter.com/D1J0HAjGA3
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी को ट्रोल किया गया, उनके खिलाफ अपमानजनक बातें लिखी गईं, उस पर ट्रोलर्स को डूब मरना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी के मीम्स बनाए गए, उनके बारे में बुरा-भला लिखा. विरोधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि लड़ना है तो सामने आकर लड़ो. इस तरह कौन का युद्ध लड़ा जा रहा है.
कन्हैया कुमार ने अमृता फडणवीस पर क्या कहा था?
वोट जिहाद का मुकाबला वोट धर्मयुद्ध से करने वाली फडणवीस की टिप्पणी की कन्हैया कुमार ने आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि क्या आम जनता ये लड़ाई लड़ेगी. नेताओं के बच्चे तो विदेशों में पढाई कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये तंज भरे लहजे में कहा था कि हम लोग धर्मयुद्ध लड़ें और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं. उन्होंने कहा था कि अगर धर्मयुद्ध की जरूरत है तो सभी को मिलकर लड़ना चाहिए.
फडणवीस ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान वोट जिहाद हुआ था. समुदाय विशेष के लोग इसमें लगे थे कि बीजेपी को उनके वोट नहीं मिलें.उन्होंने ये भी दावा किया था कि वोटिंग के इसी पैटर्न की वजह से महायुति मालेगांव लोकसभा सीट हार गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं