विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

"मैं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर खुश हूं": गढ़चिरौली में बोले अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हम गढ़चिरौली में एक बड़ा हवाई अड्डा बनाने का निर्णय ले रहे हैं, हमने गढ़चिरौली में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का भी निर्णय लिया है. गढ़चिरौली में हमारे पुलिस भाई अच्छा काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है.

"मैं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर खुश हूं": गढ़चिरौली में बोले अजित पवार
अजित पवार (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों पूरे देश में जमकर सुर्खियां बटोर रही है. इस बीच एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार आज गढ़चिरौली में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर खुश हूं और पहली बार गढ़चिरौली में किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. पिछले नौ वर्षों से हमारा देश माननीय नरेन्द्र जी मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हम गढ़चिरौली में एक बड़ा हवाई अड्डा बनाने का निर्णय ले रहे हैं, हमने गढ़चिरौली में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का भी निर्णय लिया है. गढ़चिरौली में हमारे पुलिस भाई अच्छा काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. गढ़चिरौली में कई विकास कार्यों के साथ-साथ रेलवे के भी काम चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से सरकार गढ़चिरौली जैसे दूरदराज के इलाकों पर फोकस कर रही है.

इसी के साथ अजित पवार ने कहा कि हम यहां लोगों के मन से नक्सलवाद को दूर करने और रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. एनसीपी ने विकास के लिए इस गठबंधन सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. कोई क्या कह रहा है उस पर ध्यान न दें. हमें अब विकास कार्य करते रहना है.' मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने उनके विकास के लिए धर्मराज बाबा अत्राम के रूप में मंत्री पद दिया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वे हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे और हमारे गढ़चिरौली जिले को 36 जिलों में नंबर एक बनाएंगे. आइए हम सब मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज और फुले शाहू अंबेडकर के विचारों के साथ महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम महाराष्ट्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में कई घंटों से तेज बारिश जारी, सड़कों पर जलभराव से कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

ये भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com