विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले बोले- अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को दिखाएंगे काले झंडे

महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा, 'अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को काले झंडे दिखाएंगे. फिल्मी सितारों ने BJP के दबाव में ट्वीट किए.'

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले बोले- अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को दिखाएंगे काले झंडे
नाना पटोले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) इस समय सुर्खियों में हैं. उन्होंने बॉलीवुड स्‍टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर महंगाई के दौर में खामोशी अख्तियार करने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस नेता ने इन फिल्मी सितारों की फिल्मों की शूटिंग राज्‍य में नहीं होने देने की चेतावनी भी दे डाली. NDTV से खास बातचीत में नाना पटोले ने महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने बिग बी और अक्षय कुमार को काले झंडे दिखाने की भी बात कही.

नाना पटोले ने NDTV से बातचीत में कहा, 'देश में लोकतंत्र बचा है या नहीं, BJP से पूछना चाहते हैं. महंगाई पर चुप्पी बर्दाश्त नहीं करेंगे. देश में अधिकतर राज्यों में BJP की ही सत्ता है, वहां पेट्रोल-डीजल सस्ता क्यों नहीं है. सबसे ज्यादा महंगाई मध्य प्रदेश में ही है. वहां BJP की ही सरकार है, वे लोग तेल के दाम क्यों नहीं घटाते.'

अमिताभ और अक्षय की शूटिंग राज्‍य में नहीं होने देंगे, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की चेतावनी

फिल्मी सितारों के विरोध की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा, 'अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को काले झंडे दिखाएंगे. फिल्मी सितारों ने BJP के दबाव में ट्वीट किए. महाराष्ट्र की शान, देश की शान, मुंबई हमेशा रहेगी. सुशांत सिंह राजपूत केस में भी हमें बदनाम किया गया.' महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर नाना पटोले ने कहा, 'कोरोनावायरस की स्थिति अच्छी नहीं है. राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रोकने का काम शुरू किया है.'

VIDEO: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: