विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- तानाशाह के खिलाफ आंदोलन की जरूरत है, शाह के खिलाफ नहीं

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख हर्षवर्धन सकपाल ने कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाना चाहिए. एनडीटीवी से हुई एक खास बातचीत में उन्होंने यह मांग की.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- तानाशाह के खिलाफ आंदोलन की जरूरत है, शाह के खिलाफ नहीं
मुंबई:

भारत के सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर'की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. पाकिस्तान पर यह बहुत बड़ी जीत के रूप में सामने आया है. लेकिन अब इस पर राजनीति भी होने लगी है. खासकर मीडिया में 'ऑपरेशन सिंदूर'से जुड़ी जानकारियां देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के एक मंत्री की टिप्पणी के बाद से. यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं विपक्ष पाकिस्तान के साथ किए गए संघर्ष विराम पर सवाल उठा रहा है. उसका कहना है कि सरकार अमेरिका के दवाब में आकर संघर्ष के लिए राजी हुई. विपक्ष इस विषय पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. इन्हीं सब विषयों पर एनडीटीवी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल से बातचीत की. 

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर क्या कहेंगे. 

यह बात किसी एक शाह की नहीं है, बल्कि तानाशाह की है. ऐसे तानाशाह के खिलाफ आंदोलन करने की आवश्यकता है. इस प्रवृत्ति के खिलाफ हम सबको एक होकर आंदोलन करने की जरूरत है. 

नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को किस तरह देखते हैं. 

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमने पाकिस्तान के खिलाफ जो जंग छेड़ी है, उसमें हमारे साथ कौन-कौन सा देश था.मोदी जी आए दिन देशों के चक्कर लगाते रहते है.वो 'अब की बार ट्रंप सरकार' का नारा देते हैं. चीन के प्रेसिडेंट के साथ साबरमती के तट पर झूला झूलते हैं. 'माय फ्रेंड,माय फ्रेंड' बोलते हुए कई देशों के प्रधानमंत्रियों से गले मिलते हुए दीखते हैं.वो विश्वगुरु बनने का दावा करते है, लेकिन हमारे बुरे समय में इनमें से कितने देश हमारे साथ आए थे. हमें अपनी आर्मी की उपलब्धियों पर नाज है. 

वरिष्ठ नेता शरद पवार ने गोपनीयता को देखते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की जगह सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. इस मांग को आप किस रूप में देखते हैं. 

'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाना चाहिए. गोपनीयता के आलावा कई बाते हैं, जिसे सरकार को उजागर करना चाहिए. 

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बीजेपी की ओर से निकाली जा रही 'तिरंगा यात्रा' को किस रूप में देखते हैं.

देखिए, 'भारत माता की जय' बोलने का अधिकार सबको है.अंग्रेजों ने कोड़े बरसाए, तब से हम 'भारत माता की जय' की घोषणा देते आ रहे हैं. जो लोग तिरंगे को नहीं मानते थे, आज वो तिरंगा यात्रा निकाल रहे है, उनको बुहत-बहुत बधाई. 

राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिव सेना में गठबंधन को लेकर हो रही चर्चाओं को कैसे देखते हैं. 

देखिए, अभी जो चीज हुई ही नहीं उसपर कोई टिपण्णी करने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का रास्ता साफ, SC ने 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com