विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

महाराष्ट्र : 'दंगे के डर' से औरंगजेब का मकबरा 5 दिनों के लिए बंद, अकबरुद्दीन ओवैसी के फूल चढ़ाने के बाद शुरू हुआ है विवाद

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या अगले और पांच दिन के लिए बंद रखना है. उन्होंने आशंका जताई कि वहां दंगे हो सकते हैं.’’

महाराष्ट्र : 'दंगे के डर' से औरंगजेब का मकबरा 5 दिनों के लिए बंद, अकबरुद्दीन ओवैसी के फूल चढ़ाने के बाद शुरू हुआ है विवाद
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा (फाइल फोटो)
औरंगाबाद:

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया है. स्थानीय मस्जिद समिति के उसे ताला लगाने की कोशिश करने के बाद एएसआई ने यह कदम उठाया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए. ताकि लोग वहां न जाएं. 

एएसआई ने बढ़ा दी थी मकबरे की सुरक्षा

इस बयान के बाद, औरंगाबाद के खुल्दाबाद इलाके की एक मस्जिद समिति ने मकबरे में ताला लगाने की कोशिश की थी. मकबरा खुल्दाबाद इलाके में ही है. इस घटना के बाद एएसआई ने मकबरे की सुरक्षा बढ़ा दी थी. 

एएसआई के औरंगाबाद क्षेत्र के अधीक्षक मिलन कुमार चौले ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ पहले, मस्जिद समिति ने मकबरे को ताला लगाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उसे खोल दिया था. हालांकि, बुधवार को हमने उसे अगले पांच दिन के लिए बंद करने का फैसला किया.''

एआईएमआईएम नेता की हुई थी आलोचना

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या अगले और पांच दिन के लिए बंद रखना है. उन्होंने आशंका जताई कि वहां दंगे हो सकते हैं.'' गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी इस महीने की शुरुआत में औरंगजेब के मकबरे पर गए थे, उनके इस कदम की महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ-साथ राज ठाकरे नीत मनसे ने भी आलोचना की थी. 

ओवैसी के मकबरे पर जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने संदेह व्यक्त किया था कि क्या वह ऐसा करके महाराष्ट्र के शांतिपूर्ण प्रशासन में खलल उत्पन्न करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें -

संवाद के जरिए धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाने में मिली सफलता : बोले CM योगी

वाराणसी पहुंचे कंगना और अर्जुन रामपाल, मणिकर्णिका घाट पर रिलीज किया धाकड़ फिल्म का सॉन्ग

Video: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा में विवाद, शाही मस्जिद की वीडियोग्राफी कराने के लिए याचिका दायर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com