मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को एक दिन में कम से कम 13.52 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Covid-19 Vaccine) लगाया गया, जो कि देश में एक दिन में हुआ सर्वाधिक संख्या में टीकाकरण है. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के महा अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की 13.52 लाख खुराकें लोगों को लगाईं. अधिकारी ने दावा किया, ‘‘यह देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है.''
पिछले कुछ महीनों में दैनिक कोविड टीकाकरण में आ रही गिरावट, आंकड़ों में आया सामने
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चार दिवसीय महा अभियान के तहत 11,159 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं. यह अभियान बुधवार से शुरू हुआ है और इस तरह के और तीन अभियान 17 और 24 नवंबर तथा एक दिसंबर को चलाए जाएंगे.
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सभी पात्र लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में लगभग 5.49 लोग कोविड-19 टीका लगवाने के पात्र हैं.
को-विन पोर्टल के अनुसार, प्रदेश में अब तक टीके की कुल 7,38,94,076 खुराकें लगायी जा चुकी हैं. इसमें से 5,01,36,546 लोगों को पहली खुराक तथा 2,37,57,530 लोगों को दूसरी खुराक लगायी गई है.
अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की एंटी वायरल गोलियों को माना जा रहा है गेम चेंजर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं