विज्ञापन

पत्नी लगाए दहेज उत्पीड़न का आरोप तो... जानिए कोर्ट ने क्या फैसला दिया

न्यायमूर्ति आर सुब्रमण्यन और न्यायमूर्ति आर शक्तिवेल की खंडपीठ ने कहा कि पति के साथ रहने के इरादे से शिकायत दर्ज कराने में पत्नी के आचरण में कोई दोष नहीं पाया जा सकता.

पत्नी लगाए दहेज उत्पीड़न का आरोप तो... जानिए कोर्ट ने क्या फैसला दिया
दहेज उत्पीड़न मामले में मद्रास हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी

जब तक पति यह साबित नहीं कर देता कि शिकायत झूठी है, तब तक पत्नी द्वारा अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराना क्रूरता नहीं मानी जाएगी. हाल ही में एक मामले की सुनवाई में मद्रास हाई कोर्ट की ये अहम टिप्पणी आई है. क्रूरता के आधार पर पति को तलाक देने से इनकार करते हुए न्यायमूर्ति आर सुब्रमण्यन और न्यायमूर्ति आर शक्तिवेल की खंडपीठ ने कहा कि पति के साथ रहने के इरादे से शिकायत दर्ज कराने में पत्नी के आचरण में कोई दोष नहीं पाया जा सकता.

किस मामले में आई कोर्ट की टिप्पणी

अंंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीठ ने कहा, "अदालत का मानना ​​है कि इस बात के सबूत के अभाव में कि पत्नी द्वारा की गई शिकायत दहेज की मांग के बारे में झूठी है, केवल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की ही क्रूरता नहीं होगी." पत्नी ने कहा कि उसने केवल अपने पति के साथ रहने मकसद से उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसलिए, इस मामले में अदालत ने पत्नी का कोई दोष नहीं पाया. यह मामला पति द्वारा दायर की गई अपील से संबंधित है, जिसमें तलाक से इनकार करने वाले पारिवारिक न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है.

कोर्ट में महिला के पति ने अपने बचाव में क्या कहा

पति के अनुसार, उसकी पत्नी के परिवार ने उसे जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित कर दिया और उसने उसे अपने बच्चे के जन्म के बारे में भी नहीं बताया. उसने आगे कहा कि उसने उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी शादी पूरी तरह से टूट गई है. आरोपों से इनकार करते हुए, पत्नी ने कहा कि उसने हमेशा अपने पति के साथ रहने की कोशिश की, लेकिन उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह उसके साथ रहने के लिए तैयार है.

दहेज भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या

हमारे देश में दहेज कितनी बड़ी कुप्रथा है, ये किसी से छिपा नहीं है. दहेज प्रथा (Dowry System) एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण भारतीय समाज में महिलाओं के खिलाफ ना सिर्फ घरेलू हिंसा होती है बल्कि उन्हें लंबे वक्त तक मानसिक प्रताड़ना से भी जूझना पड़ता है. दहेज शादी के वक्त दुल्हन के ससुराल वालों को लड़की के परिवार द्वारा नकद या वस्तु के रूप में किया जाने वाला भुगतान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com