मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, कोरोना काल में अभिभावकों की परेशानी के चलते स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने न केवल उनके साथ अभद्रता की बल्कि कहा- मरना है तो मर जाइए, जो करना है कीजिए. मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान के बाद से अभिभावक संघ उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहा है.
स्कूल फीस कम कराने की मांग पर पालक संघ के प्रतिनिधि जब मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिलने पहुंचे तो मंत्रीजी की एकड़ देखिये - कथित तौर पर कहा मरना है तो मर जाएं ,जो करना है ,करें @INCMP @INCIndia @BJP4India @GargiRawat @manishndtv pic.twitter.com/qblAlAtwaD
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 29, 2021
घटना से जुड़े वीडियो में मंत्री जी इन अभिभावकों से बहस करते नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों का रोजगार और काम धंधा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं