विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

मध्य प्रदेश : मास्क उतरा दिखा तो बीच सड़क पर रोका, चालान नहीं कटवाया तो कर दी पिटाई

इंदौर के विजय नगर चौराहे पर नगर निगम जोन के पास नगर सुरक्षा समिति के कुछ कार्यकर्ताओं और विजय नगर थाने की पुलिस ने बीती रात मास्क नहीं लगा रहे लोगों को रोककर चालान काटा. इस दौरान बगैर मास्क लगाए आए एक युवक से नगर सुरक्षा समिति के लोग भिड़ गए और उसकी सड़क पर ही जोरदार तरीके से पिटाई कर दी.

मध्य प्रदेश : मास्क उतरा दिखा तो बीच सड़क पर रोका, चालान नहीं कटवाया तो कर दी पिटाई
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात लॉकडाउन लगने के बावजूद सड़कों पर भारी ट्रैफिक नजर आया.
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में शनिवार रात लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बावजूद सड़कों पर भारी ट्रैफिक नजर आया. लॉकडाउन लगने के बाद लोग घर जाने की जल्दबाजी में दिखे. इसी दौरान शहर में नगर निगम द्वारा कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे और मास्क नहीं लगा रहे लोगों का चालान काटा गया. इंदौर के विजय नगर चौराहे पर नगर निगम जोन के पास नगर सुरक्षा समिति के कुछ कार्यकर्ताओं और विजय नगर थाने की पुलिस ने बीती रात मास्क नहीं लगा रहे लोगों को रोककर चालान काटा. इस दौरान बगैर मास्क लगाए आए एक युवक से नगर सुरक्षा समिति के लोग भिड़ गए और उसकी सड़क पर ही जोरदार तरीके से पिटाई कर दी.

इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि उक्त युवक को मास्क नहीं लगाने के कारण रोका गया था. उसके बाद उक्त युवक के पास चालान के पैसे नहीं होने के चलते विवाद हो गया और नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. युवक का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उसकी पिटाई हो रही थी लेकिन कोई पुलिसवाला रोकने को तैयार नहीं था. उसने अपनी गाड़ी छीन लेने का भी आरोप लगाया.

Covid-19: मध्य प्रदेश में और पांच शहरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, अब तक 2,84,265 लोग संक्रमित

हालांकि, बाद में बताया गया कि उक्त युवक शराब के नशे में था और मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. पूरे घटनाक्रम के दौरान युवा, पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के लोगों को कोसता नजर आया. उसका कहना था कि उसके पास मात्र 20 रुपये हैं और वह दिन भर से भूखा प्यासा है लेकिन सुरक्षा समिति के लोग उसे जबरन रोककर परेशान कर रहे थे.

मास्क और चालान बनाने की बात पर हुए विवाद में नगर सुरक्षा समिति के चार पांच लोगों ने मिलकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसके फोटो भी सामने आए. जिस वक्त यह पूरा वाकया हो रहा था, उस वक्त मौके पर विजय नगर थाने का बल भी मौजूद था लेकिन किसी ने भी उक्त युवक को नहीं बचाया और नगर सुरक्षा समिति के लोग मनमानी करते रहे.  

भोपाल-इंदौर समेत MP के 7 शहरों में 1 दिन का लॉकडाउन, शादी, सिनेमा-रेस्तरां पर भी पाबंदी

गौरतलब है कि रविवार और सोमवार के लॉकडाउन के चलते शनिवार रात से बाजार में ट्रैफिक और भीड़ देखने को मिल रही थी जिसके कारण कई लोग हड़बड़ाहट में अपने घरों की तरफ निकल गए. इसी बीच शहर के कई हिस्सों में नगर निगम और पुलिस ने चेकिंग भी लगा रखे थे जिसके चलते लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com