विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 26, 2023

"LG को इस्तीफा दे देना चाहिए": CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल

प्रगति मैदान टनल के अंदर शनिवार को चार अज्ञात बदमाशों ने एक कारोबारी और उनके सहयोगी से कथित तौर पर 2 लाख रुपये लूट लिए थे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस लूट का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया.

Read Time: 2 mins
"LG को इस्तीफा दे देना चाहिए":  CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप-राज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) के बीच नोकझोंक थमने का नाम नहीं ले रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel Loot) के अंदर कारोबारी से हुए लूट का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि दिल्ली सरकार में कानून-व्यवस्था (Delhi Law and Ooder) उप-राज्यपाल के अधिकारक्षेत्र में आता है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 24 जून (शनिवार) को प्रगति मैदान टनल के अंदर कारोबारी से हुए लूट का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया. उन्होंने एलजी पर निशाना साधाते हुए ट्वीट किया- 'एलजी को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती, तो इसे हमें सौंप दें. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए.'

प्रगति मैदान टनल पर कैसे हुई थी लूट?
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने-चांदी के गहनों का कारोबार है. वह शनिवार दोपहर को कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे. उनके साथ में साथी जितेंद्र पटेल भी थे. कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे. तभी दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया.

इससे घटना से पहले पिछले हफ्ते ही सीएम केजरीवाल और एलजी सक्सेना ने कानून-व्यवस्था पर एक-दूसरे को चिट्ठी लिखकर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लालू यादव को बेटे ने पहनाया मुकुट, क्या फिर से सत्ता के सिंहासन की चाह?
"LG को इस्तीफा दे देना चाहिए":  CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में किए महत्‍वपूर्ण बदलाव, राजिंदर खन्‍ना बने एडिशनल NSA
Next Article
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में किए महत्‍वपूर्ण बदलाव, राजिंदर खन्‍ना बने एडिशनल NSA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;