मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में दिल्ली की मंडोली जेल के कैद आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर जानता है कि चर्चा में कैसे बने रहना है. सुकेश ने अब होली के अवसर पर जेल से पत्र लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्यार का इजहार किया है. साथ मीडिया और अन्य लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
सुकेश ने पत्र में लिखा, "मैं सबसे पहले लोगों को होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगा. खासतौर पर मीडिया के लोगों का जिन्होंने मेरी बात को हमेशा सामने रखा. सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा. मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी है.'
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में जैकलीन फर्नांडिस को 'आई लव यू' भी कहा है. पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से लिखा- 'माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए हो और कितनी अहम हो. लव यू माई प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा, माई लव.'
बता दें कि चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन और नोरा फतेही के अलावा कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे. ये दोनों ही अपने बयान भी ईडी के सामने दर्ज करा चुकी हैं.
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की मनीलॉन्ड्रिंग का केस
महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर मनीलॉन्ड्रिंग के तीन मामले चल रहे हैं. पहले मामले के तहत चंद्रशेखर पर सरकारी अधिकारी के रूप में दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से लगभग 200 करोड़ रुपये जबरन उगाही करने का आरोप लगाया गया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम मुख्य मामले में आरोपी के रूप में नहीं है. वह मामले में धन शोधन जांच के तहत आरोपी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं