विज्ञापन
Story ProgressBack

पंजाब में बादल परिवार का गढ़ रही है बठिंडा सीट, रजिया सुल्तान से भी है इस शहर का लिंक

बठिंडा पंजाब का बहुत पुराना शहर है. यहां का ईंटों का बना किला मुबारक भी काफी प्रसिद्ध है. यह भारत के सबसे पुराने किलों में से एक है. इसी क़िले में रज़िया सुल्तान को उनकी पराजय के बाद बंदी बनाकर रखा गया था.

Read Time: 2 mins
पंजाब में बादल परिवार का गढ़ रही है बठिंडा सीट, रजिया सुल्तान से भी है इस शहर का लिंक
2009 से बठिंडा सीट पर रहा है हरसिमरत कौर का कब्जा

Lok Sabha Elections 2024: राजधानी चंडीगढ़ से करीब 225 किलोमीटर दूर है बठिंडा. बठिंडा (Bathinda Seat) से 40 किलोमीटर दूर हरियाणा है और दूसरी तरफ 50 किलोमीटर दूर  राजस्थान का हनुमान गढ़ जिला शुरू हो जाता है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में बठिंडा सीट राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम रही है. ये सीट बादल परिवार का गढ़ रह है. बता दें कि 1991 में कांग्रेस यहां से जीती थी, लेकिन उसके बाद से ही लगातार इस सीट पर अकाली दल का प्रभाव रहा है. 1999 में एक बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भान सिंह भूरा यहां से जीते जबकि इस दौरान भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. 2009 के आम चुनाव में हरसिमरत कौर बादल ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.  

2009 के आम चुनाव में हरसिमरत कौर ने युवराज रनिंदर सिंह (अमरिंदर सिंह के बेटे) को हराया था. 2014 में उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल को हराया. 2019 में अमरिंदर सिंह राजा वारिंग भी हरसिमरत कौर बादल से हार गए थे. अब 2024 में यहां से कड़ी टक्कर हो सकती है. आम आदमी पार्टी पंजाब की 13 की 13 सीटों पर जीत हासिल करने की जुगत में लगी है. वहीं बीजेपी का मोदी फैक्टर भी यहां कितना काम करेगा ये देखना दिलचस्प होगा.

Add image caption here

Add image caption here

यहीं के किले बंदी थी रजिया सुल्तान
बठिंडा पंजाब का बहुत पुराना शहर है. यहां का ईंटों का बना किला मुबारक भी काफी प्रसिद्ध है. यह भारत के सबसे पुराने किलों में से एक है. इसी क़िले में रज़िया सुल्तान को उनकी पराजय के बाद बंदी बनाकर रखा गया था. इस क़िले में कुषाण काल की ईटें पाई गई हैं. जब सम्राट कनिष्ट भारत व मध्य एशिया के कई भागों पर राज किया था. माना जाता है कि इस किले का निर्माण कनिष्क और राजा दाब ने करवाया था. यहां की बठिंडा झील, लखी जंगल और रोज गार्डन काफी फेमस है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली में आज JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर होगी चर्चा
पंजाब में बादल परिवार का गढ़ रही है बठिंडा सीट, रजिया सुल्तान से भी है इस शहर का लिंक
पैसे की किल्लत थी तो इंजीनियर से बना यूट्यूबर, फिर भी पूरी नहीं जरूरतें तो बंदूक दिखाकर कैब ड्राइवर को लूटा
Next Article
पैसे की किल्लत थी तो इंजीनियर से बना यूट्यूबर, फिर भी पूरी नहीं जरूरतें तो बंदूक दिखाकर कैब ड्राइवर को लूटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;