विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में आज चुनाव सुधार पर चर्चा रही है. बीते दिनों शुरू हुए मतदाता सूची की जांच (SIR) को लेकर विपक्षी नेताओं ने वोट चोरी के आरोप लगाए गए है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई प्रेस कॉफ्रेंस कर महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव में हुई गड़बड़ियों के बारे में बोल चुके है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा अहम, हमने हरियाणा-कर्नाटक में गड़बड़ी साबित की. उन्होंने आरएसएस का भी नाम लिया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए संसद में हंगामा भी हुआ. 

इससे पहले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकारें लोगों के खातों में 10-15 हजार रुपये डाल देती हैं और चुनाव जीत जाती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन होना मुश्किल हो जाएगा.

लोकसभा में आज से शुरू होगा चुनाव सुधारों पर महा-मुकाबला

चुनाव सुधार पर NDA के वक्ताचुनाव सुधार पर विपक्ष के वक्ता
निशिकांत दुबे राहुल गांधी
संजय जायसवाल अखिलेश यादव (SP)
अभिजीत गंगोपाध्यायकेसी वेणुगोपाल
पीपी चौधरी मनीष तिवारी
श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)उज्ज्वल रमन सिंह
नरेश महस्के (शिवसेना)वर्षा गायकवाड़
अरुण भारती (LJP)मोहम्मद जावेद
लवु श्री कृष्ण देवरायलु (TDP)ईसा खान
जी एम हरीश बालयोगी (TDP)रवि मल्लू
इमरान मसूद
गोवाल पदवी


राज्यसभा में मंगलवार को 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर खास चर्चा

वहीं राज्यसभा में मंगलवार दोपहर 1 बजे से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा हो रही. स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को याद किया जा रहा है. कल लोकसभा में इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

Lok Sabha Electoral Reforms Debate Live:
 

निशिकांत दुबे ने कहा- EVM कांग्रेस देश में लेकर आई

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में EVM लेकर आई. निशिकांत दुबे ने कहा- 1980 में कांग्रेस ही देश में EVM लेकर आई थी. 1987 में पायलट प्रोजेक्ट के नाते राजीव गांधी लेकर आए थे.

1991 में राव की सरकार में तय हुआ कि EVM आएगा. 1961, 1970 की सिलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस के ही थे. इन दोनों रिपोर्ट में कहा गया कि SIR की आवश्यता है. 1961 में कहा गया कि EVM से चुनाव होने चाहिए.

राहुल गांधी बोले- चुनाव सुधार जरूरी, सीसीटीवी नष्ट करने का नियम बदलना चाहिए

लोकसभा में चुनाव सुधार पर बात करते हुए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सुधार जरूरी हैं. मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से एक महीने पहले दी जानी चाहिए. वोटरों के CCTV फुटेज को नष्ट करने का नियम भी बदला जाना चाहिए. वोट चोरी एंटी नेशनल काम है. हम महान लोकतंत्र हैं. सरकार चुनाव सुधार नहीं चाहती.

सदन में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाए जाने पर क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों द्वारा ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाए जाने पर स्पीकर ने आपत्ति जताई. जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है.
उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने के लिए चुनाव आयोग को घेरा और कहा कि बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी हैं. ऐसे कैसे रह गया. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की.

राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि CEC को कंट्रोल करने का क्या मतलब है?

राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में दिखाई गई ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर

लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल गांधी ने भाषण के दौरान ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान इस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 बार छपी. राहुल गांधी जब यह बात बोल रहे थे तभी उनके पीछे बैठे कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई. जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखें.  

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नियम बदले गएः राहुल गांधी

लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल गांधी ने कहा आज तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. दिसंबर 2023 में नियम बदल गया.  यह प्रावधान किया गया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता. यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया. सीसीटीवी और डेटा को लेकर नियम बदले गए. सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है. यह डेटा का सवाल नहीं, चुनाव का सवाल है.

राहुल गांधी बोले- सीसीटीवी वाला कानून क्यों बदला गया

चुनाव सुधार पर बोलते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सीसीटीवी वाला कानून क्यों बदला गया है? ये चुनाव चुराने का खेल है, डेटा का नहीं. मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त पर कब्जा करने का क्या खेल है?

चुनाव आयोग पर सीधा कंट्रोल कर लिया गया है: राहुल गाांधी

राहुल गांधी ने कहा चुनाव आयोग पर सीधा कंट्रोल कर लिया गया है, मैं बिना किसी सबूत के ऐसा नहीं बोल रहा हूं. मेरे पास इसका पुख्ता सबूत है. चुनाव आयोग पर कब्जा है. चुनाव आयोग का इस्तेमाल भारतीय चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. 

राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त के चयन से सीजेआई को क्यों हटाया गया है? अगर केवल पीएम और गृह मंत्री ही रहेंगे तो मेरे आवाज की क्या कीमत रह जाएगी. क्यों पीएम मोदी और अमित शाह अपने पसंद के चुनाव आयुक्त को चुनना चाहते हैं.

राहुल गांधी बोले- मुझे रोका तो मैं विरोध करूंगा

संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने यदि मुझे बोलने नहीं दिया गया तो मैं विरोध करूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पता है विषय चुनाव सुधार का है. वोट चोरी का है. मैं अपने भाषण को फ्रेम कर रहा हूं. मुझे बोलने से रोकना अनफेयर है. 

Rahul Gandhi on Electoral Reforms in Loksabha: राहुल गांधी ने RSS का नाम लिया, संसद में हंगामा

चुनाव सुधार पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS के हैं. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप चुनाव सुधार पर ही बोलिए, किसी संगठन का नाम मत लीजिए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम सभी लोग नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए ही बैठे हैं. अगर वह विषय पर ही नहीं बोलेंगे, तो क्यों समय खराब कर रहे हैं सबका.

राहुल गांधी की भाषण के दौरान संसद में हंगामा, वोट चोऱी के नारे लगे

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा शुरू हो गया है. लोकसभा में वोट चोर के नारे लगे. राहुल गांधी चुनाव सुधार के बदले आरएसएस सहित अन्य विषयों पर बोलने लगे. जिसका भाजपा सांसदों ने विरोध किया. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमलोग सुनने के लिए बैठे है. लेकिन नेता विपक्ष किसी और विषय पर बोल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से विषय पर बोलने को कहा.

देश भी फैब्रिक की तरह है, जैसे धागे से कपड़ा और लोगों से देश है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- देश भी फैब्रिक की तरह है. जैसे धागे से कपड़ा और लोगों से देश है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि गोड्से ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की. आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा जमाना चाहता है. संवैधानिक संस्थाओं पर भी कब्जा चाहता है.आरएसएस को समानता से दिक्कत है. 

अगर वोट नहीं बचता है तो लोकसभा, राज्यसभा राज्य की विधानसभाएं भी नहीं बचेंगीः राहुल गांधी

चुनाव सुधार पर चल रही महाबहस में राहुल गांधी ने खादी, महात्मा गांधी, गोडसे, आरएसएस का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देश भी एक कपड़ा है. 1.4 अरब लोगों का देश है. अगर वोट नहीं बचता है तो लोकसभा, राज्यसभा राज्य की विधानसभाएं भी नहीं बचेंगी.

Rahul Gandhi on Electoral Reforms in Loksabha: चुनाव सुधार पर राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोलना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी आज लोकसभा में कुर्ता-पायजमा में नजर आ रहे हैं. आम तौर पर कांग्रेस नेता अक्सर सफेद टी-शर्ट पहना करते थे. लेकिन आज वो नेताओं वाले गेटअप में दिख रहे हैं.  

अब सपा के सांसद लालजी वर्मा चुनाव सुधार पर बोल रहे हैं

अब लोकसभा में चुनाव सुधार पर समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा बोल रहे हैं. लालजी वर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे देश के लोगों को बड़े संघर्ष के बाद यह लोकतंत्र मिला है. राजशाही और अंग्रेजों की गुलामी के बाद लोकतंत्र आया. जनता का जनता के लिए शासन होगा. इसके लिए संविधान बना. हर नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया गया. बाद में 21 वर्ष को घटा कर 18 साल किया गया. 

राजद सांसद बोले- ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से हो चुनाव

10 हजार रुपए पर आयोग की ओर से अभी तक कोई नोटिस नहीं की गई है. राजद सांसद अभय कुमार सिन्हा ने ईवीएम की व्यवस्था खत्म कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आप बैलेट पेपर पर चुनाव करा कर देख लें, आपको अपनी हैसियत पता चल जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में भी बैलेट पेपर पर 143 सीटों पर महागठंधन की जीत हुई.

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान गड़बड़ियां की गई... लोकसभा मे बोलीं सुप्रिया सुले

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही बहस में एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से सुप्रिया सुले ने बातें रखी. सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान कई गड़बड़ियां, हिंसा और भ्रष्टाचार देखने को मिला. उन्होंने चुनाव आयोग से इन विषयों पर गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की. शिवसेना (UBT) के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि एंटी-डिफेक्शन कानून कमजोर हो गया है और इसका असर चुनावी प्रक्रिया पर दिख रहा है.

Parliament Live Updates: लोकसभा में ललन सिंह ने कांग्रेस को जमकर घेरा

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बिहार में नतीजा आने से पहले ही शपथग्रहण की तारीख बता दी थी. उनका क्या हश्र हुआ, सबने देख लिया. जहां-जहां गए, SIR के विरोध में 20 जिलों की यात्रा की, वहां-वहां साफ हो गए.' राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा, 'पहले संविधान की किताब लेकर घूमते थे, आजकल नहीं दिखा रहे क्योंकि संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी संविधान के खिलाफ काम करती है. करुणानिधि भी जेल गए थे. हमारी सलाह है कि आप लोग भी कांग्रेस का साथ छोड़िए. हमारी चुनाव प्रक्रिया सर्वश्रेष्ठ है, इसमें किसी सुधार की जरूरत नहीं है.'


अगर EC कागज मांगता है तो इसमें क्या गलत?

उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता का बचाव करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी की सरकार कभी किसी संवैधानिक संस्था को प्रभावित नहीं करती. आप करते थे. आपके समय में एक चुनाव आयुक्त कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यसभा गए और मंत्री भी बने.' ललन सिंह ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को सही ठहराते हुए कहा, 'अगर हम देश के नागरिक हैं और आयोग नागरिकता का प्रमाण पत्र मांगता है, तो परेशानी क्यों? हमने भी फॉर्म जमा किया. बिहार के दो जिलों में पांच लाख लोगों ने नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. ये लोग कौन थे?'

ललन सिंह ने किया EVM का बचाव

उन्होंने मनीष तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, वहां तर्क रखते. यहां क्यों?' EVM पर विपक्ष के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा, 'डॉ. मनमोहन सिंह 10 साल तक इसी EVM से सरकार चला रहे थे. तब ठीक था. जनता आपको स्वीकार नहीं कर रही तो EVM गलत है? बैलट बूथ लूटने का हथकंडा था, जिसे चुनाव आयोग ने खत्म किया. आप बंगाल, हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक जीतते हैं तो EVM सही है. जैसे ही महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली की बारी आती है तो EVM और वोटर लिस्ट पर दोष मढ़ते हैं.'

जब स्वतंत्रता सेनानी वंदे मातरम कहते हुए जेल गए तब आप अंग्रेजों के लिए काम कर रहे थे- खड़गे

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चल रही बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने कहा, 'जब महात्मा गांधी ने 1921 में Cooperation Movement शुरू किया, तब कांग्रेस के लाखों स्वतंत्रता सेनानी वंदे मातरम कहते हुए जेल गए. आप उस समय क्या कर रहे थे? आप अंग्रेजों के लिए काम कर रहे थे.'

खड़गे ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी कोई मौका नहीं छोड़ते नेहरू जी का अपमान करने का, और गृह मंत्री अमित शाह भी वही करते हैं.' खड़गे ने यह भी याद दिलाया कि 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार वंदे मातरम गाया था और आजादी के आंदोलन में इस गीत ने लाखों लोगों को प्रेरित किया.

Vande Mataram debate Live Updates: मैं 60 साल से वंदे मातरम गा रहा- खड़गे

वंदे मातरम पर चल रही चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमित शाह के बयानों का जवाब दिया. स्पीच शुरू करने से पहले खड़गे ने जोरदार 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और कहा, 'गृह मंत्री के बोलने के बाद मुझे समय दिया, इसके लिए सभापति का धन्यवाद. मैं सौभाग्यशाली हूं. मैं 60 सालों से यही गीत गा रहा हूं. वंदे मातरम नहीं गाने वालों ने अभी शुरुआत की है.'

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की ओर से वह बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हैं और आज़ादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने ऐतिहासिक तथ्य साझा करते हुए कहा, '1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार वंदे मातरम गाया था.'

Vande Mataram LIVE Updates: आप स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों के खिलाफ रहे- खड़गे का भाजपा पर निशाना

राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस में बोलते हुए, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '...कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया... आपका इतिहास रहा है कि आप हमेशा स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों के खिलाफ रहे.'

Vande Mataram LIVE Updates: वंदे मातरम का विरोध करने वालों की लिस्ट सदन को दूंगा- अमित शाह

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के जिस-जिस सांसद ने वंदे मातरम नहीं गाने पर बयान दिया और सदन से बाहर चले गए, उनकी लिस्ट मैं आज शाम तक सदन के पटल पर रख दूंगा. यह रिकॉर्ड में रहना चाहिए कि कांग्रेस के सांसद वंदे मातरम का विरोध करते हैं.' 

अमित शाह ने आगे कहा कि बंकिमचंद्र चटर्जी की 130वीं जयंती पर हमारी सरकार ने एक डाक टिकट जारी किया था.  शाह ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भी जिक्र किया और कहा, 'हमने आह्वान किया था कि तिरंगा फहराते वक्त वंदे मातरम कहना न भूलें.'

तो देश का बंटवारा न हुआ होता- अमित शाह का पूर्व पीएम नेहरू पर निशाना

अमित शाह ने कहा कि यह वंदे मातरम का 150वां साल है और हर महान रचना या घटना का महत्वपूर्ण वर्ष देश में मनाया जाता है. उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, 'जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए, तब देश आज़ाद नहीं हुआ था. जवाहरलाल नेहरू ने वंदे मातरम के दो टुकड़े कर इसे दो अंतरों तक सीमित कर दिया. वहीं से तुष्टिकरण की शुरुआत हुई और यही तुष्टिकरण देश के विभाजन का आधार बना.

शाह ने आगे कहा, 'मेरे जैसे कई लोगों का मानना है कि अगर कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के तहत वंदे मातरम का बंटवारा नहीं किया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता. आज देश पूरा होता.'

हम मुद्दों से नहीं डरते, वंदे मातरम का 150वां साल गर्व का अवसर: राज्यसभा में अमित शाह का विपक्ष पर हमला

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मैं कल देख रहा था कि कांग्रेस के कई सदस्य वंदे मातरम की चर्चा को राजनीतिक हथकंडा या मुद्दों से ध्यान भटकाने का हथियार मान रहे थे. हम मुद्दों पर चर्चा करने से नहीं डरते. संसद का बहिष्कार हम नहीं करते. अगर संसद चलने दी जाए तो सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है.'

राज्यसभा में अमित शाह का हमला: 'नेहरू जी ने वंदे मातरम् के दो टुकड़े किए', कांग्रेस भड़की

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तीखा हमला बोला. शाह ने कहा, 'नेहरू जी ने वंदे मातरम के दो टुकड़े किए. तुष्टिकरण के लिए वंदे मातरम का 

विरोध किया गया.' उन्होंने आगे कहा कि जब वंदे मातरम के 100 साल पूरे होने पर देश जश्न मनाता, तब देश को आपातकाल में डाल दिया गया. अमित शाह ने वंदे मातरम को आज़ादी के संग्राम का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि यह गीत मां भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने का नारा था और शहीदों को सर्वोच्च बलिदान देने की प्रेरणा देता रहा. कांग्रेस ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सदन में हंगामा हुआ.  

अमित शाह ने दिया रामायण का उदाहरण

अमित शाह ने भारत माता को सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के स्वरूप में बताते हुए कहा कि विद्या, संपन्नता और वीरता हमारी मिट्टी से ही मिलती है. उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, 'प्रभु राम ने लंका में रहने का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा था कि माता और मातृभूमि ईश्वर से भी बड़ी होती है. यही भाव बंकिम बाबू ने वंदे मातरम के जरिए जीवित किया.'

भारत की सीमाएं अधिनियम से नहीं, संस्कृति से तय हुईं- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि 'वंदे मातरम् सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं था. यह भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने का नारा बना, आज़ादी के संग्राम का प्रेरणा स्रोत बना. शहीदों को सर्वोच्च बलिदान देते समय अगले जन्म में भी भारत में जन्म लेकर पुनः बलिदान देने की प्रेरणा वंदे मातरम् देता रहा.'

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम पर दोनों सदनों में चर्चा से हमारे बच्चे, किशोर, युवा और आने वाली पीढ़ियां इसके महत्व को समझेंगी. 'जो लोग इसे बंगाल चुनाव से जोड़ते हैं, वे इसके योगदान को नहीं समझते. वंदे मातरम ने देश को जागरूक किया और यह चर्चा हमेशा जरूरी रहेगी.'

अमित शाह ने बताया कि अंग्रेजों के दौर में वंदे मातरम बोलने वालों पर कोड़े बरसाए जाते थे, फिर भी यह गीत कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला. 'अंग्रेजों ने नई संस्कृति थोपने की कोशिश की थी, लेकिन वंदे मातरम् उस समय पुनर्जागरण का मंत्र था.'

उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं अधिनियम से नहीं, बल्कि संस्कृति से तय हुई हैं. 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर जागरूक करने का काम बंकिमचंद्र ने किया. जब अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगाया, तब बंकिम बाबू ने लिखा कि मेरे सारे साहित्य को गंगा में बहा दो, लेकिन वंदे मातरम जन-जन का गान होगा.'

वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा- अमित शाह

राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “वंदे मातरम् मां भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने का नारा बना था. यह आज़ादी के उद्घोष का नारा था, आज़ादी के संग्राम का प्रेरणास्रोत था और शहीदों के लिए अंतिम बलिदान देते समय अगले जन्म में भी भारत में जन्म लेकर फिर से मां भारती के लिए बलिदान देने की प्रेरणा बना था.'

उन्होंने बताया कि 7 नवंबर, 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी की वंदे मातरम् रचना पहली बार सार्वजनिक हुई थी. शुरुआत में इसे एक उत्कृष्ट साहित्यिक कृति माना गया, लेकिन जल्द ही यह गीत देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया, जिसने आज़ादी के आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया. अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया.

बंगाल चुनाव की वजह से नहीं हो रही वंदे मातरम पर चर्चा- अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वंदे मातरम पर चर्चा बंगाल चुनाव की वजह से हो रही है. लेकिन उन लोगों में यह बता दूं कि वंदे मातरम सिर्फ बंगाल या देश तक सीमित नहीं था. जहां भी आजादी के मतवाले गुप्त मीटिंग करते थे तो सबसे पहले वंदे मातरम गाते थे.

2047 में भी प्रासंगिक रहेगा वंदे मातरम- राज्यसभा में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम पर चर्चा की आवश्यकता पर सवाल उठाने वाले सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसकी प्रासंगिकता समय से परे है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्रीय समर्पण का आह्वान हमेशा से जरूरी रहा है और 2047 में भी महत्वपूर्ण रहेगा. उन्होंने भारत की पहचान और लोकतांत्रिक भावना में इसके स्थायी स्थान पर जोर दिया.

EVM से हों चुनाव- अखिलेश

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराए जाने चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.'

Parliament LIVE Updates: हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई- अखिलेश यादव

लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चल रही बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा, 'रामपुर उपचुनाव में हमने कई शिकायतें की थीं, लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.' उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो लोकतंत्र कमजोर होता है.

राज्यसभा में बोल रहे अमित शाह

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह 'वंदे मातरम' पर बोल रहे हैं. 

जिन्हें बजट का पता नहीं वे वादे करते हैं- जायसवाल का कांग्रेस पर निशाना

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि बंगाल में इस बार कमल खिलेगा, कोई रोक नहीं पाएगा. जायसवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वोट चोरी की लिस्ट इतनी लंबी है कि बोलते रह जाऊंगा, खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी सुधार यह है कि किसी राज्य का बजट पता नहीं और हम वादे किए जा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने यह नहीं बताया कि तेजस्वी यादव ने किस नियम के तहत हर घर में सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बिहार की जनता ने दो करोड़ 70 लाख नौकरी के वादे पर भरोसा नहीं किया, मोदी की गारंटी पर भरोसा किया.'

Parliament LIVE Updates: 'वोट चोरी तो 1947 में हुई थी'- BJP सांसद

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मुझे असरानी का एक डायलॉग याद आ रहा है- हमें सुधारने वाले अच्छे-अच्छे सुधर गए, लेकिन हम नहीं सुधरे.' जायसवाल ने आरोप लगाया कि SIR के मुद्दे पर बिहार की जनता ने कांग्रेस को बड़ी हार दी, लेकिन पार्टी अब भी नहीं सुधरी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 20 दिन बिहार घूमे, लेकिन नतीजों से पहले नेता प्रतिपक्ष विदेश चले गए. 

बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा, 'अब अगर वह बिहार जाएंगे, तो कांग्रेस के सारे विधायक एक बोलेरो में आ जाएंगे.' उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि वोट चोरी 1947 में हुई थी, जब पूरी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री चुना था, लेकिन नेहरू को बना दिया गया. उन्होंने राजीव गांधी की हत्या के बाद चुनाव स्थगित होने और 1991 के कश्मीर चुनाव का भी जिक्र किया.

जायसवाल ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग 1957 में बिहार से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार एक भी हत्या नहीं हुई. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 1995 में वोट चोरी की खुली छूट दी गई थी. संजय जायसवाल ने कहा कि यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख-ईसाई... सभी का है, लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या का नहीं है. हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे. 

Parliament Live Updates: SIR का कानूनी अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं- मनीष तिवारी

मनीष तिवारी ने कहा कि SIR का कानूनी अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो मशीन रिडेबल लिस्ट क्यों नहीं दे देते. उन्होंने एंटी डिफेक्शन कानून पर सवाल उठाए और कहा कि उसमें बार-बार संशोधन हुए. 2014 के बाद तो यह बिल्कुल मेगामार्ट एक्टिविटी बन गया है. कभी एक रिसर्च करवा के देखिए, 1950 से 1985 तक इसी सदन की डिबेट क्वालिटी क्या थी और 1985 से 2025 तक क्या रही. 

मनीष तिवारी ने कहा कि मेरी तीन मांगें हैं. 

1. ECI की नियुक्ति का कानून बदले. उसमें राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और सीजेआई को शामिल करें. 

2. SIR बंद करवाइए. पहले अगर किसी ने कानून नहीं देखा, इसका मतलब यह नहीं कि जो हो रहा वह सही है. 

3. चुनाव से पहले डाइरेक्ट कैश ट्रांसफर बंद होना चाहिए.

Parliament LIVE: 'चुनाव से पहले कैश बांटकर जीतती हैं सरकारें', लोकसभा में मनीष तिवारी का आरोप

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकारें लोगों के खातों में 10-15 हजार रुपये डाल देती हैं और चुनाव जीत जाती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन होना मुश्किल हो जाएगा. तिवारी ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से राजस्व पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, और भविष्य में देश भारी कर्ज में डूब सकता है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की.

Parliament LIVE Updates: अब EVM पर लौट चलें- मनीष तिवारी

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चुनाव आयोग की भूमिका और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर गंभीर सवाल उठाए. तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग को SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कराने का अधिकार ही नहीं है. उन्होंने इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की.

EVM पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'लोगों को चिंता है कि EVM मैनीप्यूलेट हो सकती है. जनता का भरोसा टूट रहा है. लोगों को पता ही नहीं है कि उनका वोट सही जगह जा रहा है या नहीं.' कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें बैलेट पेपर पर दोबारा लौट जाना चाहिए. दुनिया के कई देशों  ने ऐसा किया है. यूरोप के देश पहले EVM से चुनाव कराते थे. अब वे दोबारा बैलेट पेपर पर लौटे. 

चुनाव सुधार पर कल बोलेंगे अमित शाह

चुनाव सुधार पर लोकसभा में चल रही चर्चा में कल गृह मंत्री अमित शाह बोलेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी आज दोपहर 3 बजे लोकसभा में बोलेंगे. 

Parliament live Updates: लोकसभा में SIR पर संग्राम जारी

लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बहस के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ECI) को कठघरे में खड़ा किया.

मनीष तिवारी ने कहा, 'वोटिंग का अधिकार धर्म-जाति से ऊपर है. यह लोकतंत्र की आत्मा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.

कांग्रेस ने मांग की कि ECI की नियुक्ति प्रक्रिया में दो और लोग जोड़े जाएं, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके. 

इंडिगो एयरलाइंस संकट पर मंत्री के बयान से विपक्ष असंतुष्ट

लोकसभा में आज विपक्ष ने इंडिगो एयरलाइंस संकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री के बयान से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष का कहना था कि वह इस मामले पर मंत्री से सवाल पूछना चाहता था, लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी, जिसके विरोध में यह कदम उठाया गया.

Election Reform Debate LIVE: चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू

संसद में अब चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी बोल रहे हैं. 

हम और विमान कंपनियों को भारत में सुविधा शुरू करने को बढ़ावा दे रहे- नायडू

लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, 'यात्रियों के हित में हम सभी फैसले लेंगे. इंडिगो को उसकी उड़ानों को तुरंत समय पर शुरू करने को कहा गया है. इंडिगो को यात्रियों को तुरंत दिक्कतों को बताने को कहा गया है. हम और विमान कंपनियों को भारत में सुविधा शुरू करने को बढ़ावा दे रहे हैं. ज्यादा कंपनियां ज्यादा सुविधा. यात्रियों की सुविधा और उनके सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है. भारत में यात्रा करने वाले हर यात्री हमारे लिए अहम है.'

Indigo के मामले पर लोकसभा में बोले उड्डयन मंत्री

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि मंत्रालय Indigo मामले की लगातार निगरानी कर रही है. इस अफरातफरी के लिए इंडिगो पर नियमों के तहत एक्शन होगा. 

नायडू ने कहा, 'पायलट की थकान के लिए हमने सभी स्टेक होल्डर से बात करके नया नियम लागू किया था. इंडिगो को हमें भरोसा दिया था कि वो नियम को मानेगा. ऐसा लगता है कि इंटरनल रोस्टरिंग में दिक्कत के कारण बड़े पैमाने पर विमानों को कैंसिल किया गया. इंडिगो को रीस्ट्रक्चर करने का आदेश दिया गया है.'

1 बजे राज्यसभा में बोलेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में राष्ट्र गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा शुरू करेंगे.

किरेन रिजिजू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात जारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की प्रधानमंत्री मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात चल रही है.

नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन जनता को परेशान करने के लिए नहीं- PM मोदी

NDA सांसदों की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी भारतीय नागरिक को सिर्फ इसलिए कठिनाई न हो कि वह भारतीय है. रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा,  'नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल व्यवस्था सुधारने के लिए होना चाहिए, जनता को परेशान करने के लिए नहीं.'

पीएम ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का शिल्पकार नीतीश को बताया

NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का शिल्पकार बताया. पीएम ने एनडीए सांसदों की बैठक में कहा, बजट को लेकर फीडबैक दें. संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें.

इसके अलावा पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म जयंती कार्यक्रमों में शामिल हों.  पीएम ने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के कार्यक्रम क्षेत्रों में करें.

कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी करेंगे चर्चा की शुरुआत

लोकसभा में आज चुनाव सुधारों पर बहस शुरू हो रही है. यह चर्चा करीब 10 घंटे चलेगी और इसमें सरकार व विपक्ष दोनों पक्षों के बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी चर्चा की शुरुआत करेंगे और राहुल गांधी बीच में बोलेंगे. माना जा रहा है कि वे वोट चोरी, मतदाता सूची में गड़बड़ी, और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में शामिल होने वाले NDA के वक्ता

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में शामिल होने वाले स्पीकर्स

बीजेपी-

निशिकांत दुबे

पीपी चौधरी

अभिजीत गंगोपाध्याय

संजय जयसवाल

अर्जुन राम मेघवाल 

शिवसेना

श्रीकांत शिंदे 

नरेश महस्के

LJP

अरुण भारती

TDP

लवु श्री कृष्ण देवरायलु

जी एम हरीश बालयोगी

NDA संसदीय दल की बैठक के लिए जुटने लगे नेता

संसद में NDA संसदीय दल की बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं. 

NDA संसदीय दल की बैठक आज

आज NDA संसदीय दल की बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. शीतकालीन सत्र की यह पहली बैठक है. इस बैठक में पीएम मोदी BJP सांसदों को संबोधित करेंगे.

लोकसभा में आज SIR पर चर्चा संभव

आज लोकसभा में चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा होगी. इस दौरान SIR पर भी चर्चा हो सकती है.  विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा करवाई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर सवाल खड़े कर सकता है. इस चर्चा में नेता विपक्ष राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से शुरुआत करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com