लोकसभा में लगभग एक सप्ताह से जारी गतिरोध के बाद मंगलवार को कार्यवाही की शुरुआत हुई. इस दौरान संसद में हंसी मजाक और तंज का दौर भी देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा में आज संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया. जब सपा प्रमुख अपनी बात रखने के लिए उठे तो इस दौरान स्पीकर ने कहा कि हम कमिटमेंट करते हैं तो उसे पूरा करते हैं. स्पीकर के बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कमिटमेंट और क्रेडिबिलिटी में आपका कोई जवाब नहीं है. अखिलेश यादव के बयान पर स्पीकर ओम बिड़ला भी हंसने लगे.
यादव ने कहा, ‘‘देश के कोने-कोने में भाजपा और उसके सहयोगी, समर्थक और शुभचिंतक बार-बार ‘खुदाई' की बात करते हैं जिससे देश का सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी.''उन्होंने दावा किया कि एक बार स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा कर चुके पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए और उनके पास अदालत का कोई आदेश नहीं था.
यादव ने आरोप लगाया कि इस दौरान सूचना मिलने पर मस्जिद पहुंच गए स्थानीय लोगों ने जब कार्रवाई का कारण जानना चाहा तो पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बदसलूकी की और नाराज होकर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस गोलीबारी में पांच मासूम मारे गए.उन्होंने कहा, ‘‘संभल का माहौल बिगाड़ने में सर्वे की याचिका दायर करने वाले लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और उन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.''
ये भी पढ़ें-:
'उन्मादी नारे लगवाने वालों...': संभल जाने से सपा नेताओं को रोकने पर अखिलेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं