लोकसभा चुनाव: ऑपरेशन ऑल-आउट के दौरान चला चेकिंग अभियान, 8 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

अवैध हथियारों से जुड़े कुल 49 ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें चाकू, तलवार आदि शामिल हैं. हथियार जब्त कर लिए गए. शराब/जुए आदि की अवैध बिक्री के 24 जगहों पर छापेमारी कर अवैध धंधों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव: ऑपरेशन ऑल-आउट के दौरान चला चेकिंग अभियान, 8 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

मुंबई:

लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 3 अप्रैल की रात शहर भर में ऑल आउट तलाशी अभियान चलाकर बड़ी कारवाई की. इस दौरान मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड पर वांछित 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कुल 53 गैर जमानती वारंट जारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एंटी नारकोटिक ड्रग्स एक्ट (NDPS ACT) के तहत कुल 5 कार्रवाई की गई.

अवैध हथियारों से जुड़े कुल 49 ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें चाकू, तलवार आदि शामिल हैं. हथियार जब्त कर लिए गए. शराब/जुए आदि की अवैध बिक्री के 24 जगहों पर छापेमारी कर अवैध धंधों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इसमें 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

मुंबई शहर के बाहर, लेकिन बिना अनुमति के मुंबई शहर में प्रवेश करने वाले तड़ीपार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में कुल 62 ऑपरेशन चलाए गए. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 120, 122, 135 और 142 के तहत कार्रवाई करते हुए संदिग्धों के खिलाफ कुल 1755 ऑपरेशन चलाए गए हैं. इसी प्रकार अनाधिकृत फेरीवालों के विरूद्ध कुल 154 कार्यवाही की गई.

बृहन्मुंबई शहर में कुल 206 तलाशी अभियान चलाए गए, जिसमें रिकॉर्ड (ऑन रिकॉर्ड) 964 आरोपियों की जांच की गई. इसमें 230 आरोपी थे. उनके विरूद्ध गुण-दोष के अनुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है. सभी पुलिस स्टेशनों की सीमा के अंतर्गत कुल 111 स्थानों पर नाकाबंदी स्थापित की गई,  जिसमें से कुल 7233 दो पहिया/चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2440 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. धारा 185 मोवाका के तहत 77 वाहन चालकों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की गई. अवैध निवासियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई के तहत कुल 800 होटलों, लॉज, गेस्ट हाउसों का निरीक्षण किया गया. निवारक उपायों के अनुरूप महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर कुल 529 निरीक्षण किये गये.