विज्ञापन
Story ProgressBack

लोकसभा चुनाव 2024 : किस राज्य में कितने चरणों में होंगे चुनाव? जान लें आपके प्रदेश में कब है वोटिंग

Lok Sabha Poll : देश में सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून के मध्‍य लोकसभा चुनाव होंगे. वहीं 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे. जानिए किस राज्‍य में कब है मतदान.

Read Time: 6 mins

Lok Sabha Election : 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली:

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ज्‍यादातर राज्‍यों में एक ही चरण में चुनाव होने हैं. हालांकि देश में तीन राज्‍य ऐसे हैं, जहां पर सात चरणों में चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. वहीं कुछ राज्‍यों में एक से ज्‍यादा चरणों में चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने आज चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हर किसी को इस बात की उत्‍सुकता है कि किस राज्‍य में किस चरण में चुनाव होगा और किस तारीख को वोट डाले जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. लोकसभा सीटों के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा राज्‍य है. यहां पर सभी सातों चरणों में वोटिंग होनी है. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उम्‍मीदवार हैं.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 8, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8, तीसरे चरण में 7 मई को 10, चौथे चरण में 13 मई को 13, पांचवें चरण में 20 मई को 14, छठे चरण में 25 मई को 14 और सातवें चरण में 1 जून को 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. 

इसके साथ ही बिहार की 40 सीटों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को 4, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5, तीसरे चरण में 7 मई को 5, चौथे चरण में 13 मई को 5, पांचवें चरण में 20 मई को 5, छठे चरण में 25 मई को 8 और सातवें चरण में एक जून को 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. 

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को 3, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3, तीसरे चरण में 7 मई को 4, चौथे चरण में 13 मई को 8, पांचवें चरण में 13 मई को 7, छठे चरण में 20 मई को 8 और एक जून को 9 सीटों पर वोटिंग होगी. 

इन राज्‍यों में दो या दो से ज्‍यादा चरणों में चुनाव 

इसके अलावा कई राज्‍य ऐसे हैं जिनमें कुछ चरणों में चुनाव होना है. इनमें से असम की 14 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को 5, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5 और तीसरे चरण में 7 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को 1, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 और तीसरे चरण में सात मई को 7 सीटों पर वोटिंग होगी. 

वहीं झारखंड की 14 सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को 4, पांचवें चरण में 20 मई को 3, छठे चरण में 25 मई को 4 और सातवें चरण में एक जून को 3 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और शेष 14 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. 

वहीं मध्‍य प्रदेश की 29 सीटों में से 6 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को, 7 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, 8 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को और शेष 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी है. वहीं महाराष्‍ट्र की 48 सीटों में से 5 पर 19 अप्रैल को पहले चरण में, 8 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में, 11 पर 7 मई को तीसरे चरण में, 11 पर 13 मई को चौथे चरण में और 13 सीटों पर 20 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी. 

ओडिशा की 21 सीटों में से चौथे चरण में 13 मई को 4, चौथे चरण में 20 मई को 5, पांचवें चरण में 25 मई को 6 और सातवें चरण में एक जून को 6 सीटों पर वोटिंग होगी. 

इसके साथ ही राजस्‍थान की 25 सीटों में से 12 पर 19 अप्रैल को पहले और शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. वहीं जम्‍मू कश्‍मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए पहले से पांचवें चरण के दौरान एक-एक सीट के लिए मतदान होगा.

इन राज्‍यों में एक चरण में होना है चुनाव 

इसके अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए 13 मई, अरुणाचल प्रदेश की सभी 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल को, गोआ की सभी 2 सीटों के लिए 7 मई को, गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए मई को हरियाणा की सभी 19 सीटों के लिए 25 मई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

इसके अलावा हिमाचल की सभी 4 सीटों के लिए एक जून, केरल की सभी 20 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मेघालय की सभी 2 सीटों, मिजोरम और नागालैंड की एक-एक सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए एक जून, सिक्किम की एक सीट के लिए 19 अप्रैल, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए 19 अप्रैल, तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है. 

वहीं उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए 19 अप्रैल, अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए 19 अप्रैल, चंडीगढ़ की एक सीट के लिए एक जून, दादर एवं नगर हवेली एवं दमन और दीव की दो सीटों के लिए सात मई को वोट डाले जाएंगे. 

वहीं लद्दाख की एक सीट के लिए 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा. लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं दिल्‍ली की सभी सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है. 

दो मतदान तिथियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (4)

कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर

तीन मतदान तिथियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (2)

छत्तीसगढ़, असम

चार मतदान तिथियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (3)

ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड

पांच मतदान तिथियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (2)

महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर

सात मतदान तिथियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (3)

उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा चुनाव : दिल्ली में 25 मई को मतदान, जानें NCR के इलाकों में कब डाले जाएंगे वोट
* ये हैं देश की प्रमुख VVIP सीटें, जानिए यहां किस चरण में होगा मतदान और कब डाले जाएंगे वोट
* Lok Sabha Election 2024 : बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान सात चरणों में होंगे, जानें कौन सी सीट पर कब है चुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरी टी-शर्ट परेशां-परेशां चेहरा, देखिए जब पेशी के लिए अदालत पहुंचे केजरीवाल
लोकसभा चुनाव 2024 : किस राज्य में कितने चरणों में होंगे चुनाव? जान लें आपके प्रदेश में कब है वोटिंग
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Next Article
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;