विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

शिवगंगा लोकसभा सीट : यहां चिदंबरम परिवार का रहा है दबदबा, क्या इस बार भी बचा पाएगा 'किला'?

कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सीट शेयरिंग पर समझौते को अंतिम रूप देने के साथ ही, शिवगंगा आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र बन गया है.

शिवगंगा लोकसभा सीट : यहां चिदंबरम परिवार का रहा है दबदबा, क्या इस बार भी बचा पाएगा 'किला'?
नई दिल्ली:

शिवगंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Sivagangai Lok Sabha constituency) तमिलनाडु का हाईप्रोफाइल संसदीय क्षेत्र है. इस लोकसभा क्षेत्र में शिवगंगा के साथ पुडुक्कोट्टई जिले का इलाका भी शामिल है. 1967 में अस्तित्व में आए इस सीट पर अलग-अलग समय में अलग-अलग दलों का दबदबा रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र ने सालों से विभिन्न दलों के बीच राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखा है, लेकिन हाल के दशकों में शिवगंगा सीट वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके परिवार का गढ़ रहा है.

शिवगंगा में मुख्य रूप से ग्रामीण जनसंख्या ज्यादा है. यहां की साक्षरता दर 70 फीसदी है. इस सीट के 75 प्रतिशत मतदाता गांवों से ही हैं, जबकि बाकी 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से हैं. यहां 90 प्रतिशत हिंदू मतदाता हैं, वहीं 10 प्रतिशत अन्य धर्मों के लोग रहते हैं. मतदाताओं में अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों की संख्या 16.4 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) की हिस्सेदारी 0.1 प्रतिशत है.
Latest and Breaking News on NDTV
शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें तिरुमायम, अलागुड़ी, कराईकुडी, तिरुप्पत्तूर, शिवगंगा और मनामदुरै शामिल हैं.

राजनीतिक प्रभुत्व
शिवगंगा में चिदंबरम परिवार का राजनीतिक प्रभुत्व जबरदस्त रहा है. पी. चिदम्बरम सात बार चुनाव जीतकर इस निर्वाचन क्षेत्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रतिनिधि रहे हैं. उनके बेटे, कार्ति चिदंबरम, 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में यहां से उनके उत्तराधिकारी बने. हालांकि, 2014 में अन्नाद्रमुक के पीआर सेंथिलनाथन की आश्चर्यजनक जीत से चिदंबरम परिवार के प्रभुत्व को चुनौती मिली थी.

Latest and Breaking News on NDTV

हालिया चुनावी रुझान

2019 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने 52.20% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.

कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सीट शेयरिंग पर समझौते को अंतिम रूप देने के साथ ही, शिवगंगा आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र बन गया है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक के साथ गठबंधन के तहत शिवगंगा सहित नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के तहत कांग्रेस छह पुरानी सीटों और तीन नई सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com