विज्ञापन

Lok Sabha Election Results : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लगभग 63,680 मतों से आगे

पंजाब के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हुई. अभी तक के जो चुनावी रुझान सामने आए हैं, उसमें पंजाब में कांग्रेस लीड़ रही है.

Lok Sabha Election Results : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लगभग 63,680 मतों से आगे
अमृतपाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा पर 63,680 मतों की बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई. ‘वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में निरुद्ध है. अमृतपाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

पंजाब के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हुई. अभी तक के जो चुनावी रुझान सामने आए हैं, उसमें पंजाब में कांग्रेस लीड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर है. जबकि शिरोमणि अकाली दल तीसरे नंबर पर चल रहा है. जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी को प्रदर्शन अभी तक कोई खास नहीं दिख रहा है. हालांकि अभी अंतिम परिणाम का इंतजार जारी है.

देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. देश भर के तमाम काउंटिंग सेंटरों पर भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती के लिए देश भर में 1224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 22 लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मतगणना करने में जुटे हैं. देश की सभी 543 सीटों पर कुल मिलाकर 8360 प्रत्याशी मैदान हैं जिनके भाग्य पर आज फैसला हो रहा है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
Lok Sabha Election Results : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लगभग 63,680 मतों से आगे
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com