विज्ञापन
This Article is From May 13, 2024

आज बनारस से परचा भरेंगे PM मोदी, भव्य समारोह में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल; जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी.

आज बनारस से परचा भरेंगे PM मोदी, भव्य समारोह में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल; जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. फिर रात 9 बजे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चन की. रात को पीएम स्थानीय बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में ही रुके हैं. आज प्रधानमंत्री का वाराणसी से लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का भव्य कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (14 मई) का कार्यक्रम :-
  • सुबह 8.20 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से निकलेंगे. 
  • सुबह 8.40 बजे अस्सी घाट पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे. 
  • सुबह 9.50 बजे अस्सी घाट से निकलकर सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे.
  • लगभग 15 मिनट बाबा काल भैरव की पूजा करके पीएम कलेक्ट्रेट के लिए सुबह 10.15 बजे निकलेंगे.
  • सुबह 10.35 बजे से सुबह 11.30 बजे तक का समय कलेक्ट्रेट में आरक्षित रखा गया है.
  • सुबह 11.30 बजे से सुबह 11.50 बजे तक नामांकन दाखिल होगा.
  • सुबह 11.55 बजे कलेक्ट्रेट से निकलकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे.
  • दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष सेंटर में पीएम प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर लगभग 2.30 बजे पीएम वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी.
Latest and Breaking News on NDTV
इस विशेष संयोग में अपना नामांकन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पड़ने वाली गंगा सप्तमी के दिन स्नान कर मां गंगा को नमन भी कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग के साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है. पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे.

भाजपा नेताओं के मुताबिक नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे.
Latest and Breaking News on NDTV

अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत नामांकन में कई दलों के अध्यक्ष होंगे शामिल
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे. इसके अलावा एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि मौजूद रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com