विज्ञापन
Story ProgressBack

Data Analysis: वो सीटें जहां इस बार घटा मतदान, समझें- चौथे फेज की वोटिंग का पूरा लेखा-जोखा

2024 के लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 67.71% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल (76.02%) में और सबसे कम जम्मू-कश्मीर (36.88%) में हुई. जबकि 2019 के आम चुनाव के चौथे फेज में फाइनल वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) 68.8% रहा था.

Read Time: 6 mins
Data Analysis: वो सीटें जहां इस बार घटा मतदान, समझें- चौथे फेज की वोटिंग का पूरा लेखा-जोखा
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर चौथे फेज में सबसे कम 38.0% वोटिंग हुई. हालांकि, ये पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा है.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का दो-तिहाई सफ़र पूरा हो चुका है. चौथे दौर के लिए सोमवार (13 मई) को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार सुबह 10:00 बजे दिए गए प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, चौथे फेज में 67.71% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल (76.02%) में और सबसे कम जम्मू-कश्मीर (36.88%) में हुई.  2019 के आम चुनाव के चौथे फेज में फाइनल वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) 68.8% रहा था. आइए समझते हैं कि चौथे फेज की वोटिंग के बाद किस सीट पर कितने पर्सेंट वोटिंग हुई? ऐसी कौन सी सीटें हैं, जहां 2019 के चुनाव में ज्यादा वोटिंग हुई थी; लेकिन इस बार वोटिंग पर्सेंटेज गिर गया.

चौथे फेज की 10 सीटें, जहां सबसे ज्यादा हुआ मतदान
-इस लिस्ट में पहले से सातवें नंबर पर आंध्र प्रदेश की सीटें हैं. 
-आंध्र प्रदेश की अमलापुरम लोकसभा सीट पर चौथे फेज में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां 83.2% लोगों ने वोट डाला.
-आंध्र प्रदेश की ही एलूरू लोकसभा सीट पर 83.0% वोटिंग हुई.
-आंध्र प्रदेश की बापटला सीट पर 82.9% वोटिंग हुई.
-आंध्र प्रदेश की चित्तूर सीट पर 82.9% मतदान हुआ.
- आंध्र प्रदेश की मछलीपट्टिनम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 82.2% वोटिंग हुई.
- आंध्र प्रदेश की ओंगोले सीट पर 81.9% मतदान हुआ.
-आंध्र प्रदेश की हिन्दुपुर सीट पर 81.4% वोटिंग हुई.
-पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा सीट पर 81.2 वोटर टर्नआउट रहा.
- आंध्र प्रदेश की नरसापुरम में 81.1 लोगों ने मतदान किया.
-पश्चिम बंगाल की बर्धमान-पूर्ब लोकसभा सीट पर 81.0% वोटिंग हुई.
-ओडिशा की नबरंगपुर सीट पर 80.2% मतदान हुआ.

Analysis: BJP के मिशन-80 के लिए OBC वोट बैंक कितना जरूरी? क्या SP-कांग्रेस की रणनीति बिगाड़ेगी काम

चौथे फेज की 10 सीटें, जहां सबसे कम हुई वोटिंग
-जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर 38.0% मतदान हुआ.
-हैदराबाद सीट पर 46.1% वोटर टर्नआउट रहा.
-तेलंगाना के सिकन्दराबाद में 48.1% वोटिंग दर्ज हुई.
-तेलंगाना के मलकाजगिरि में 50.1% मतदान हुआ.
-महाराष्ट्र की पुणे सीट पर 51.3% मतदान हुआ.
-महाराष्ट्र की शिरूर सीट पर 51.5% मतदान हुआ.
-महाराष्ट्र की मावल सीट पर 52.9% वोटिंग हुई.
-यूपी की कानपुर में 52.9% वोटिंग रिकॉर्ड हुआ.
-यूपी की शाहजहांपुर में 53.1% मतदान हुआ.
-महाराष्ट्र की जलगांव सीट पर 53.7% वोटिंग हुई.
-बिहार की मुंगेर सीट पर 53.9% वोटिंग हुई.

टॉप 5 सीटें जहां 2019 के मुकाबले 2024 में घटा मतदान
2024 के चौथे फेज में अगर टॉप 5 ऐसी सीटों को देखें, जहां 2019 के मुकाबले इस बार कम वोटिंग हुई है; तो इसमें मध्य प्रदेश की इंदौर सीट का नंबर सबसे पहले आता है. इंदौर में 2019 में 69.3% वोटिंग हुई थी. इस बार वोटर टर्नआउट में 9.1% की गिरावट आई है. 2024 में इंदौर में महज 60.3% वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र की शिरूर सीट है. यहां 2019 के इलेक्शन में 59.4% वोटिंग हुई थी. 2024 में 51.5% मतदान हुआ. यानी वोटर टर्नआउट में 8% की गिरावट दर्ज की गई. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश की नरसारावपेट सीट में 2019 में 86.3% वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 78.8% लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर पिछले इलेक्शन में 69.2% वोटिंग हुई थी. 2024 में 62.0% वोटिंग हुई. कम वोटिंग वाली पांचवीं सीट मावल है. महाराष्ट्र की इस सीट पर 2019 में 59.6% वोटिंग हुई थी. इस बार 6.7% की गिरावट आई और कुल 52.9% वोटिंग हुई.

In-depth : ऐसे तो नहीं हरा पाएंगे मोदी को! कांग्रेस की रणनीति पर उठ रहे सवाल

टॉप 5 सीटें जहां 2019 के मुकाबले 2024 में बढ़ा मतदान
2024 के चौथे फेज में अगर टॉप 5 ऐसी सीटों को देखें, जहां 2019 के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग हुई है; तो इसमें पहला नंबर जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट का आता है. श्रीनगर में 2019 के इलेक्शन में महज 14.4% वोटिंग हुई थी. इस बार वोटर टर्नआउट में 23.5% का इजाफा हुआ. 2024 के इलेक्शन के चौथे फेज में श्रीनगर में 38.0% वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर तेलंगाना की नगर कुरनूल सीट है. यहां 2019 में 62.3% वोटिंग हुई थी. इस बार 68.9% वोटर टर्नआउट रिकॉर्ड हुआ. यानी वोटिंग पर्सेंटेज में 6.5% का इजाफा हुआ है. ज्यादा वोटिंग वाले सीटों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेलंगाना की महबूबनगर सीट है. यहां 2019 में 65.4% वोटिंग हुई थी. 2024 में यहां 71.5% वोटिंग हुई. 
तेलंगाना की ही जाहिराबाद सीट पर 2019 में 69.7% वोटिंग हुई थी. 2024 में यहां 74.5% मतदान रिकॉर्ड हुआ. तेलंगाना की ही वारंगल सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में 63.7% वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार इस सीट पर 68.3% मतदान हुआ.

Explainer : लोकसभा चुनाव के बीच 'हिंदू-मुस्लिम' आबादी वाली रिपोर्ट के क्या हैं सियासी मायने? एक्सपर्ट्स से समझें

चौथे फेज में किस राज्य की कितनी सीटों पर हुई वोटिंग?
चौथे फेज में आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 76.02% मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में 36.7% दर्ज किया गया. बंगाल की बोलपुर सीट पर 77.8% वोटिंग दर्ज की गई. जबकि जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर सबसे कम 35.8% मतदान हुआ. हालांकि, सही मायनों में जम्मू-कश्मीर के हिसाब से इसमें वोटर टर्नआउट में काफी सुधार आया है. 

कम वोटिंग वाली कितनी सीटों पर 2019 में बीजेपी को मिली थी जीत?
2024 के इलेक्शन के चौथे फेज में जिन सीटों पर वोटिंग कम हुई है, 2019 के इलेक्शन में NDA ने ऐसी 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BJP को कम वोटिंग वाले 30 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2024 में जिन सीटों पर ज्यादा वोटिंग हुई, बीजेपी ने 2019 में ऐसी 13 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

2024 लोकसभा चुनाव के 4 चरणों की वो 8 बातें, जो आप नहीं जानते होंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV ग्राउंड रिपोर्ट : NEET पेपर लीक मामले के आरोपी के घर लटका ताला... कुछ भी बोलने से बच रहे पड़ोसी
Data Analysis: वो सीटें जहां इस बार घटा मतदान, समझें- चौथे फेज की वोटिंग का पूरा लेखा-जोखा
आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और 'बहुत-बहुत-बहुत' खुश हो गए नीतीश
Next Article
आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और 'बहुत-बहुत-बहुत' खुश हो गए नीतीश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;