विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया.' 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.''

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जताया दुख...
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा कि भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जितना अमूल्य और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी बताया.
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया।

हरिचंदन ने एक ट्वीट में कहा, ''मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान जगन्नाथ और भगवान वेंकटेश्वर से उनकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।''

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यक्तिगत दुख में उनके साथ हैं और शोक के इस क्षण में उनके तथा परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके तथा परिवार के साथ हैं।''

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं."
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि
अपनी मां को कंधा देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी की मां अंतिम यात्रा पर...
पीएम मोदी की मां अंतिम यात्रा पर...
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.हीराबा का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है, जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला.मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन की सूचना से गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं. 

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन गुजरात के लिए रवाना
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन गुजरात के लिए रवाना हो रहे हैं, वे हीराबेन मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
अत्यंत सरल और उनकी ममतामय छवि हमेशा स्मरण में रहेगी : हीराबेन के निधन पर नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसी से नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है.अत्यंत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे. ॐ शांति.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है.आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!
पूरा देश पीएम मोदी के साथ : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि  पीएम नरेंद्र मोदी जी की  पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है, जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.उन्होंने लिखा कि हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति. 
पूरा देश पीएम मोदी के साथ : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि  पीएम नरेंद्र मोदी जी की  पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है, जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.उन्होंने लिखा कि हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति. 
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी प्यारी मां के हीराबेन मोदी के निधन पर पीएम मोदी के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. वह मां और बच्चे के बीच बंधन के रूप भगवान की अनमोल रचना थीं. ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें. शांति.

अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक- पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं. पहले से ही तय योजना के मुताबिक-  आज उनके कोलकाता में कार्यक्रम भी हैं. नमामि गंगे के तहत वंदे भारत ट्रेन, रेलवे के अन्य विकासात्मक कार्यों को हरी झंडी दिखाना और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक आयोजित करना. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में जुड़ सकते हैं.

पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट करके दी जानकारी
पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट करके दी जानकारी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com