
- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया.
- इस बार 233 जवानों को युद्धकालीन गैलेंट्री अवॉर्ड और 1000 से अधिक को अलग-अलग सम्मान दिए गए.
- युद्धकालीन अवॉर्ड में परम वीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल शामिल होते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की तरफ से गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान किया गया है. इस सूची को गृहमंत्रालय ने जारी किया है. इस बार के ये अवॉर्ड ऑपरेशन सिंदूर के नायकों के नाम रहा है. 233 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जबकि 1000 से ज्यादा जवानों को इस बार अलग-अलस सम्मान से सम्मानित किया गया है.

जिन जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया है वो असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मरी, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश,बीएसएफ, सीआरपीएफ, फायर सर्विस, होम गार्ड और सिविल डिफेंस सर्विस, और फायर सर्विस से हैं. वीरता पदक जीवन बचाने, संपत्ति की रक्षा करने, अपराध को रोकने या अपराधियों को पकड़ने में बहादुरी के दुर्लभ या विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है. 233 वीरता पुरस्कारों में से 152 कर्मी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से, 54 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से, तीन उत्तर-पूर्व से और 24 अन्य क्षेत्रों से हैं. जिनको ये मेडल मिला है उनमें 226 पुलिसकर्मी, छह अग्निशमन सेवा से, और एक होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा से शामिल हैं. 99 पीएसएम प्राप्तकर्ताओं में से 89 पुलिस सेवाओं से, पांच अग्निशमन सेवाओं से, तीन नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड से और दो सुधार सेवाओं से हैं. 758 एमएसएम प्राप्तकर्ताओं में से 635 पुलिस सेवाओं से, 51 अग्निशमन सेवाओं से, 41 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड से और 31 सुधार सेवाओं से संबंधित हैं.

वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड्स में परमीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल शामिल हैं. वहीं, पीस टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल (गैलेंट्री) दिया गया है. आपको बता दें कि विशिष्ट अवॉर्ड की दो सीरीज होती हैं. पहली सीरीज युद्ध की होती है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक सेवा में एक विशेष और विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है, जबकि सराहनीय सेवा पदक संसाधनशीलता और कर्तव्य के प्रति समर्पण द्वारा चिह्नित मूल्यवान सेवा को मान्यता देता है.
इसमें सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल और युद्ध सेवा मेडल व आदि शामिल हैं. दूसरी सीरीज में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सीरीज ऑपरेशन और नॉन ऑपरेशन काम से जुड़ी हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं