दिल्ली आबकारी नीति को लेकर अधिकारियों की भूमिका पर उपराज्‍यपाल ने मांगी रिपोर्ट: सूत्र 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में घोर उल्लंघनों और जानबूझकर की गई चूक को गंभीरता से लेते हुए, उपराज्यपाल ने अधिकारियों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.’’

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर अधिकारियों की भूमिका पर उपराज्‍यपाल ने मांगी रिपोर्ट: सूत्र 

उपराज्यपाल वीके सक्सेना. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने मुख्य सचिव को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (Delhi Excise Policy 2021-22)  को कथित तौर पर ‘‘अवैध'' तरीके से बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में अधिकारियों और नौकरशाहों की भूमिका पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सक्सेना पहले ही केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश कर चुके हैं. 

उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर की थी. 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने, संशोधन और कार्यान्वयन में घोर उल्लंघनों और जानबूझकर की गई चूक को गंभीरता से लेते हुए, उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से पूरे मामले में अधिकारियों और नौकरशाहों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.''

सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों की गतिविधियों, फाइल की जांच और उनके द्वारा निभाई गई भूमिका पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली में आबकारी नीति पर छिड़ा 'सियासी संग्राम', LG और केजरीवाल सरकार आमने-सामने
* "RSS मुख्यालय में क्यों नहीं...?" : असम CM हिमंत बिस्व सरमा के 'हर घर तिरंगा' अभियान पर विपक्ष ने उठाए सवाल
* "बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्‍ली : नई एक्‍साइज पॉलिसी पर बवाल, एलजी ने CBI जांच की सिफारिश की, जानिए क्या है पूरा मामला