विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2021

Delhi में लगातार दूसरे दिन 300 से भी कम कोरोना के मामले, तीन हजार से कम सक्रिय मरीज

Delhi Corona cases : दिल्ली में रिकवरी दर पहली बार 97.87 फीसदी तक पहुंच गई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 0.42 फीसदी रह गई है. जो भी अब तक सबसे कम रिकॉर्ड स्तर पर है.

Delhi में लगातार दूसरे दिन 300 से भी कम कोरोना के मामले, तीन हजार से कम सक्रिय मरीज
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2691 रह गई है. इनमें से होम आइसोलेशन में 1234 मरीज हैं.
नई दिल्ली:

Delhi में लगातार दूसरे दिन 300 से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24 घंटे में 299 केस सामने आए. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.42 फीसदी हो गई है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है. रिकवरी दर पहली बार 97.87 फीसदी तक पहुंच गई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 0.42 फीसदी रह गई है. जो भी अब तक सबसे कम रिकॉर्ड स्तर पर है.

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2691 रह गई है. इनमें से होम आइसोलेशन में 1234 मरीज हैं. शनिवार को पिछले 24 घण्टे में 6 मरीजों की मौत हुई.राजधानी में मौत का कुल आंकड़ा 10,738 पहुंच गया है. राजधानी में कुल मरीजों का आंकड़ा 6,32,183 तक पहुंच गया है. 24 घण्टे में 397 मरीज ठीक हुए. कुल  6,18,754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 24 घण्टे में 71,957 टेस्ट हुए. राजधानी में कोरोना के टेस्ट का कुल आंकड़ा 98,05,605 तक पहुंच गया है. इनमें RTPCR टेस्ट 40,717 और एंटीजन 31,240 शामिल हैं. राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन की संख्या 2416 रह गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com